Comments (7)
10 Mar 2020 07:41 PM
थोडा तो क्या !
सारा विरोधाभासी लेख है.
जिसमें लेखिका भटकी हुई
इधर से उधर दौड़ रही है.
.
खुद को पाने वा खोजने के दो मार्ग है.
जिसके उद्भव अनेक हैं.
.
एक अंतस बाहर की ओर.
एक बाहर से अंतस की और.
.
यानि आक्रामक/समर्पित.
एक नाथ/दूजा दास.
दास प्रेम का आविर्भाव है/मूल उद्गम.
.
किसी ने कोई अवतार नहीं लिया.
यह तथाकथित धर्मों की परिकल्पना मात्र हैं.
.
कृष्ण/राम/रहीम/मुहम्मद/मसीह सबने अपना जीवन जीवंत किया.
बस फिर लॉबिंग/कुछ चालाक लोग इक्ठ्ठा होकर जीवन से दूर ले जाकर भेद को जन्म देकर जीवन के दुश्मन हो गये.
यहीं विध्वंसक धारणा की मानसिकता.
और प्रश्न लालसा पर ..आप कैसे सोचती हैं ?
22 Dec 2019 07:56 AM
प्यार तो हृदय का स्पन्दन है।
यह दो आत्माओं का पवित्र मिलन है ।
धन्यवाद !
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी रचना कोरोना का अवलोकन कर वोट करे?
आपका बहुत बहुत आभार !!
आपको भी नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं !