धन्यवाद , ये मेरी साहित्य पीडिया को कविता के माध्यम से दि गई पहली भेंट थी ,उसको स्वीकार कर मुझे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तहे दिल से शुक्रिया . मां पर लिखी इस कविता , उस पर मिली इस भेंट को में ,मेरी मां अब इस दुनिया मै नहीं पर उसके इस आशीर्वाद को में हमेशा सहेज कर रखुगी.मां के अचानक चले जाने से बहुत कष्ट में थी पर इस कविता के माध्यम से में अपने विचार वक्त्य कर पाई. पुनः एक बार धन्यवाद् के साथ पूरी टीम को उनके प्रयास के लिए शुभकमनाएं .
बहुत ज्यादा लेट हो रहा है प्रसस्ति पत्र मिलने का
बेहतर कविता भेज सकता था, परंतु जब जीत हेतु गुणवत्ता ना होकर वोट का पैमाना देखा तो मन व्यथित हो गया।
शायद अब सभी प्रतिभागी रचनाओं की घोषणा कर देनी चाहिए जिन्हें काव्य संकलन के लिए चुना गया है..
सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाइयां
इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक रचनाएं सम्मलित की गयीं। काव्य संग्रह के लिए रचनाओं का चुनाव किया जा रहा है। साथ ही प्रशस्ति पत्र पाने वाली रचनाओं की सूची भी तैयार की जा रही है। शीघ्र ही दोनों की घोषणा की जाएगी। कृपया धैर्य रखें।
धन्यवाद।
दूसरी सूचि को प्रकाशित करने में इतना विलम्ब क्यों?
साहित्यपीडिया को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई। रचनाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए शुक्रिया। लेकिन क्या केवल वोटों के आधार पर पुरस्कार के लिए कविताओं का चयन सही है? शायद कुछ अच्छी रचनाएं वंचित रह गई होंगी। कृपया विचार करें। काव्य संग्रह और प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाली रचनारचनाकारों की सूची कब निकाली जायेगी?
सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई। कृप्या दुसरी लिस्ट थी डालिएं जिनकी कविता काव्य संग्रह के लिए चुनी गयी है ।
साहित्यपीडिया को सत-सत नमन
सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई !
एवम् साहित्य के सतत् विकास में अग्रसर साहित्यपीडिया को शत्-शत् नमन |
सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई ! एवं साहित्य के सतत् विकास में अग्रसर साहित्यपीडिया को सत-सत नमन |
संग्रह के लिये चुने गये कविताओं की सूचि कब निकाली जायेगी?
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई. साहित्य पीडिया की जबरदस्त कोशिश अभिनंदन .काफी लोगों के कमेंट पढ़े ,वाकई इस साहित्यिक कोशिश को वोट प्रणाली से ना जोड़े .ये निवेदन है .ये साहित्य के हित में होगा और हम यकीनन साहित्य की सही मायनों में साधना कर सकेगे.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई …???
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाइयाँ
वाह, बहुत बढ़िया।सभी विजेताओं को पुरस्कार हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ?????????
सभी प्रतिभागियों वा विजेताओं विशेषत: साहित्यपीडिया मंच को हार्दिक शुभकामनायें.
एक त्रुटि नजर आयी वो ये वोटर की पहचान नोटिफिकेशन द्वारा.
लेखक जीवन-सम वोट के आग्रह करते पाये गये.
अतः अपनी काबिलियत का कम वा आग्रह से ज्यादा भरा महसूस हुआ ?
जी, बिल्कुल सही फ़रमाया आपने… आ0 रचनाओं की अनदेखी हुई है कइयों ने तो रचना को पूरा पढ़ा तक नहीं । शुरुआत में तो मैंने किसी प्रकार का आग्रह नहीं किया लेकिन अंत मे मैंने भी आग्रह सिस्टम का सहारा ले लिया। जो कि खेद का विषय है आगे से ऐसा ना हो तो अच्छा है
baki ke toh rsult bata do
सर्वप्रथम जो शीर्षक था वाकई उत्तम था।
प्रतियोगिता सराहनीय थी पूरी सहित्यपिडिया मंडली बधाई की पात्र है।
पर प्रतियोगिता को फेसबुक के ज़रिए से वोट माँगना ये सब उचित नहीं थी बेहतर से बेहतर रचनाएँ अव्वल आने से वंचित रह गयी हैं।
प्रतियोगिता व्यवस्था से पूर्णतः असहमत।
अगली मर्तबा अन्य व्यवस्था की जाए तो सहित्यपिडिया बहुत आगे जाएगी।
ऐसा हम इसलिए नहीं कह रहे कि हम ही बेहतर हैं।मगर अफ़सोस है जो रचनाएँ चुनी जानी थी वो चुनी नहीं गयी।
अपना सुझाव रखने में गर कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमाप्रार्थी?
धन्यवाद!
सभी मित्रों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ।