. विचारणीय
यहाँ साहित्य गौण है | हर दिशा में पुरजोर भोट की खोज चल रही है | कुछ देकर ले रहें हैं और कुछ लेकर दे रहें हैं | सारा लेन-देन ईमानदारी के साथ हो रहा है | गुणवत्ता को लेकर किसी को कोई शिकायत नहीं है | समझ और साझेदारी बहुत ही उच्चकोटि की है | प्राप्त भोटो की संख्या से रचनाओं की गहराई को मापा जायेगा | साहित्य पीडिया को विश्वास है की इस प्रतियोगिता से पंत, प्रसाद, निराला, महादेवी वर्मा, बच्चन, नागार्जुन, दिनकर, मैथिलि शरण गुप्त, माखन लाल चतुर्वेदी सरीखे रचनाकारों का आगमन होगा | इसीलिए वह इस पुण्य कार्य में साक्षी भाव से लगी हुई है | कुछ कवि, महाराज त्रिशंकु की तरह सदेह स्वर्ग जाना चाहते हैं | इस महत कार्य में साहित्य पीडिया का योगदान सराहनीय है | इस भागीरथी प्रयास में हमारा भी कर्तब्य बनता है की हम भी अपने विवेक के नेत्र बंदकर साहित्य पीडिया का पूरा सहयोग करें | हमें इस सत्य को कदापि समर्थन नहीं देना चाहिए कि विद्वानों द्वारा की गयी प्रशंसा अयोग्यों द्वारा की गयी प्रशंसा से कहीं बेहतर है |
– हरिकिशन मूंधड़ा
कूचबिहार
२१/११/१८
आप भी इस प्रतियोगिता में शामिल होईए और कृपया आप भी मुझे वोट करियेगा ।
जबरदस्त प्रहार
आप अपनी कविता प्रतियोगिता में शामिल किजीए एवं कृपया आप मेरी कविता पर अपना वोट करियेगा ।
अतिसुन्दर रचना। मेरी रचना “माँ!!!” पसंद आये तो vote देकर कृतार्थ करें।