Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

सृष्टि के कुछ आयाम ऐसे हैं , जिनका वैज्ञानिक तर्कसंगत विश्लेषण करना असंभव है , परंतु सृष्टि में उनकी अनुभूति से नकारना भी एक तरफा दृष्टिकोण है। अभी तक हमें पदार्थ के तीन आयामों का पता था। परंतु अब चतुर्थ आयाम का पता चला है जिसका वैज्ञानिक प्रमाण खोजा जा चुका है। विज्ञान में खोज के अनेक संभावनाएं हैं , जिसके लिए सतत प्रयत्न वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे हैं । परा विज्ञान क्षेत्र में अभी अनुसंधान किए जा रहे हैं और हमें सृष्टि में विभिन्न शक्तियों के अस्तित्व का प्रमाण मिलता है। सौरमंडल में ग्रहों एवं तारामंडल की स्तिथियों के विभिन्न आयामों का पता चला है।
यह सत्य है कि कोई परम शक्ति इस संपूर्ण सृष्टि को नियंत्रित करती है। जिसे हम ईश्वर के नाम से परिभाषित करते हैं। हमें विस्तृत दृष्टिकोण से इस संदर्भ में विवेचना करना आवश्यक है।
धन्यवाद !

Loading...