Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
In reply to उमा झा
28 Aug 2020 08:25 AM

मनुष्य की आत्मा पवित्र होती है। जब कोई मनुष्य गलत कार्य करता है तो उसे उसकी आत्मा कचोटती है और उसे अपने किए पर पर पश्चाताप का अनुभव होता है। वह एक अपराध बोध से ग्रस्त हो जाता है और वह इस स्थिति से निकलने का प्रयत्न करता है। जो व्यक्ति आदतन चोर नहीं होते उनके साथ अक्सर प्रथम चोरी में ऐसा अनुभव होता है। इनमें कुछ अक्सर अपने मन को समझा कर कि दूसरे व्यक्ति को जो धनवान है उसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा संतोष कर लेते हैं। धीरे-धीरे यह प्रवृत्ति उन्हें आदतन चोर बना देती है। गंभीरता से सोचा जाए तो चोरी एक मानसिक विकृति है जो कुछ लोगों में पाई जाती है। मैंने यह प्रवृत्ति संपन्न व्यक्तियों में भी पाई है क्योंकि वे अपनी आदत से मजबूर होते हैं। दरअसल यह प्रवृत्ति मनुष्य में बचपन से ही विकसित होती है। और यदि इसमें सुधार ना किया जाए बड़े होने पर भी यह आदत जाती नहीं है। अतः यह आवश्यक है कि हम अपने बच्चों में इस प्रवृत्ति को विकसित ना होने दें। नहीं तो जीवन पर्यंत यह आदत उनसे नहीं जाएगी।

धन्यवाद !

Loading...