Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

मनुष्य में संवेदनशीलता अंतर्निहित संस्कारों से आती है। आधुनिक समाज में संस्कार विहीनता ही असंवेदनशीलता को जन्म देती है। जिसके फलस्वरूप मनुष्य में मानवीय गुणों का अभाव होता है। उसमें हिंसा ,द्वेष , लोलुपता , स्वार्थपरता , अत्याचार, कपटपूर्ण व्यवहार, इत्यादि नकारात्मक गुणों का विकास होता है। आधुनिक समाज में इस प्रकार के नकारात्मक तत्वों की अधिकता के कारण मानवता का अभाव है। दरअसल इसके लिए सामाजिक असमानता एवं वर्ग व्यवस्था भी इसके मुख्य कारक है। समाज का उच्च वर्ग निम्न वर्ग की भावनाओं एवं वेदनाओं के प्रति असंवेदनशील है। राजनीतिज्ञ भी अपने राजनैतिक स्वार्थ हेतु गरीबों की भावना से खेल कर उनकी समस्याओं प्रति संवेदनशील होने का नाटक करते रहते हैं। समाज का एक प्रबुद्ध वर्ग एवं मीडिया भी इस प्रकार संवेदनशील होने का नाटक विभिन्न चर्चाएं प्रायोजित कर करते रहते हैं।
अतः हमें वास्तविकता के धरातल पर इस समस्या का समाधान खोजना होगा।हमें आने वाली पीढ़ी में संस्कारों का पोषण करना होगा तभी हम इस मानवता के ह्रास को रोकने में सफल हो सकेंगे।

धन्यवाद !

You must be logged in to post comments.

Login Create Account

हमारे ज्ञान सागर में संवेदना के आयामों को परिभाषित करते हुए उसे मानव मन की गहराई और सच्चाई के साथ आंका गया है। वर्तमान समाज के तेजी से बदलते हुए परिदृश्य में संवेदनाओं का शून्य होना हमारे मानवीय मूल्यों के तेजी से होते ह्रास को दिखाता है। असल में मानवीय संवेदनाओं का शून्य होना इंसान के विकास और शून्य सोच की अंतिम रेखा माना जाता है। इन दिनों बढ़ते हुए औद्योगीकरण और बाजार की प्रतिस्पर्धा ने मानवीय संवेदनाओं को सचमुच मृतप्राय कर दिया है। समाज में अक्सर होने वाली घटनाएं भारतीय समाज के समूचे स्वरूप को किस तरह से परिलक्षित कर रही हैं, वह कल्पना से परे है। समाज में लगातार कम हो रहा आपसी भाईचारा कहीं न कहीं जातीयता और क्षेत्रवाद के नए चेहरे को दिखा कर भयभीत कर रहा है। खासतौर पर समाज में वर्चस्वशाली ताकतों का उभार सौहार्द के हालात को सीमित कर रहा है। इसमें सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव मानवीय संवेदनाओं पर पड़ रहा है।

Loading...