धन्यवाद जनाब ! सही फरमाया है। आपने कहा ‘CDS और NDA में देखा जाए तो युवक ही है वो टॉप करने वाले, शरहद में शहीद होने वाले भी युवक है’ जनाब यह युवक की पुरानी, जमी हुई, field है इसमें कुछ नई बात नहीं है। नया तो वह है जो महिलाएं कर रही है उन्हीं की जमी हुई field में और फिर बहुत ही उम्दा performance भी दे रही हैं । बहुत सी companies में CEO की position में है। मैं भी महिला हूं पर मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं जो बहुत ऊंचे ओहदे में अपने आप को proof कर चुकी हैं । ऊंचे ओहदे में ना होना कोई कमी नहीं । पर समय को बर्बाद करना एक बहुत बड़ी समस्या है । यहां बात gender की नहीं है। मेरे देश का नौजवान पथ भ्रमित हो रहा है, समय को utilities नहीं कर रहा है। हमारे देश के नौजवान को shortcut चाहिए, fame चाहिए, पैसा चाहिए बिना कुछ किए। अब मुझे ही देख लीजिए, मैं writing की field में नई हूं। मुझे भी जल्द से जल्द famous होने की चाह है। पर मैं अपने thoughts को words देती हुं। atleast कुछ mindsets को change करने की छोटी सी कोशिश कर रही है। बाकी अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
धन्यवाद जनाब ! सही फरमाया है। आपने कहा ‘CDS और NDA में देखा जाए तो युवक ही है वो टॉप करने वाले, शरहद में शहीद होने वाले भी युवक है’ जनाब यह युवक की पुरानी, जमी हुई, field है इसमें कुछ नई बात नहीं है। नया तो वह है जो महिलाएं कर रही है उन्हीं की जमी हुई field में और फिर बहुत ही उम्दा performance भी दे रही हैं । बहुत सी companies में CEO की position में है। मैं भी महिला हूं पर मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं जो बहुत ऊंचे ओहदे में अपने आप को proof कर चुकी हैं । ऊंचे ओहदे में ना होना कोई कमी नहीं । पर समय को बर्बाद करना एक बहुत बड़ी समस्या है । यहां बात gender की नहीं है। मेरे देश का नौजवान पथ भ्रमित हो रहा है, समय को utilities नहीं कर रहा है। हमारे देश के नौजवान को shortcut चाहिए, fame चाहिए, पैसा चाहिए बिना कुछ किए। अब मुझे ही देख लीजिए, मैं writing की field में नई हूं। मुझे भी जल्द से जल्द famous होने की चाह है। पर मैं अपने thoughts को words देती हुं। atleast कुछ mindsets को change करने की छोटी सी कोशिश कर रही है। बाकी अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।