Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Aug 2022 11:22 AM

ये सिर्फ युवक की नहीं आज के हर युवा की कहानी है, upsc में महिलाओं ने टॉप किया है बहुत ख़ुशी और सहरानीय बात है, पर CDS और NDA में देखा जाए तो युवक ही है वो टॉप करने वाले, शरहद में शहीद होने वाले भी युवक है, मैं भी एक युवक हूँ और नशे में चूर नहीं अपने देश के लिए सरहद में खड़ा हूँ, आप बस कुछ युवकों के चलते देश के हर युवक को नहीं कह सकती बाकि आपके अपने विचार है, कविता काफ़ी उम्दा है आज के युवा वर्ग को इससे काफी कुछ सिखने को मिलेगा। जय हिन्द

You must be logged in to post comments.

Login Create Account
6 Aug 2022 09:14 PM

धन्यवाद जनाब ! सही फरमाया है। आपने कहा ‘CDS और NDA में देखा जाए तो युवक ही है वो टॉप करने वाले, शरहद में शहीद होने वाले भी युवक है’ जनाब यह युवक की पुरानी, जमी हुई, field है इसमें कुछ नई बात नहीं है। नया तो वह है जो महिलाएं कर रही है उन्हीं की जमी हुई field में और फिर बहुत ही उम्दा performance भी दे रही हैं । बहुत सी companies में CEO की position में है। मैं भी महिला हूं पर मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं जो बहुत ऊंचे ओहदे में अपने आप को proof कर चुकी हैं । ऊंचे ओहदे में ना होना कोई कमी नहीं । पर समय को बर्बाद करना एक बहुत बड़ी समस्या है । यहां बात gender की नहीं है। मेरे देश का नौजवान पथ भ्रमित हो रहा है, समय को utilities नहीं कर रहा है। हमारे देश के नौजवान को shortcut चाहिए, fame चाहिए, पैसा चाहिए बिना कुछ किए। अब मुझे ही देख लीजिए, मैं writing की field में नई हूं। मुझे भी जल्द से जल्द famous होने की चाह है। पर मैं अपने thoughts को words देती हुं। atleast कुछ mindsets को change करने की छोटी सी कोशिश कर रही है। बाकी अगर आपको ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

6 Aug 2022 09:37 PM

नहीं मैंम ठेस नहीं पहुँची आप कविता में नौजवान या युवा लिख सकती थी पर अपने युवक लिखा तो वो एक gender बेस आ गया था, और जैसा मैंने पहले भी कहा आपकी कविता बहुत अच्छी है युवा वर्ग को का काफी कुछ सीखना चाहिए वो पढ़ के, और आप अच्छा लिखती हैं एक अच्छी लेखक है मेरी तरफ से आपको शुभकामनाये।

6 Aug 2022 11:52 PM

हां मैंने आपके comment के बाद में मेरी poem फिर से पढ़ी तो मुझे भी लगा कि मुझे नौजवान ही लिखना था । पर कई बार क्या होता है ना कि हमें poetry set करने के लिए हमें rhythm में set हो ऐसे words चाहिए होते हैं। वैसे भी मैंने कहा ना अभी मैं writing की field मैं नई हूं ,धीरे-धीरे सीख जाऊंगी। Anyway thanks for my work

7 Aug 2022 09:58 AM

You are a very good poet keep writing & achive your dreams.. all the best mam…

7 Aug 2022 11:00 AM

Thanks

Loading...