आपके सुझाव के लिए बहोत बहोत धन्यवाद मैं मराठी में ही लिखा करता हूँ पर हिंदी उर्दू से बेहद लगाव है और सभी शब्दो के चयन के पहले उर्दू हिंदी डिक्शनरी का प्रयोग भी करता हूं। सही मायने में उर्दू में हिंदी का प्रयोग या फिर उल्टा हिंदी रचना में उर्दू का प्रयोग अभी मराठी कलम में हिंदी अंग्रेजी के शब्दप्रयोग बहोत से कवी लेखक करते है इसमें भाषा समृद्ध होते रहती है। भाषा का आदान प्रदान भी साहित्य संपदा के लिए विशेष योगदान का हिस्सा है। आपका बहोत बहोत शुक्रिया 🙏🙏🙏
आपके सुझाव के लिए बहोत बहोत धन्यवाद मैं मराठी में ही लिखा करता हूँ पर हिंदी उर्दू से बेहद लगाव है और सभी शब्दो के चयन के पहले उर्दू हिंदी डिक्शनरी का प्रयोग भी करता हूं। सही मायने में उर्दू में हिंदी का प्रयोग या फिर उल्टा हिंदी रचना में उर्दू का प्रयोग अभी मराठी कलम में हिंदी अंग्रेजी के शब्दप्रयोग बहोत से कवी लेखक करते है इसमें भाषा समृद्ध होते रहती है। भाषा का आदान प्रदान भी साहित्य संपदा के लिए विशेष योगदान का हिस्सा है। आपका बहोत बहोत शुक्रिया 🙏🙏🙏