Phoolchandra Rajak
Author
26 Feb 2022 07:08 PM
हमेशा आपका लेख ऐसा होना चाहिए, जिससे कोई प्ररेणा ले सकें। बहुत बहुत आभार आपका जी
रजक साहेब,आपका चिंतन जल-पर्यावरण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं,की पूर्ति के लिए अनिवार्य है जिसके लिए बैठकें, चिंतन शिविर तो लगते हैं किन्तु ठोस उपाय नहीं किए जाते! सामान्य तौर पर नागरिक भी इसका उपयोग तो करते हैं लेकिन इसके संरक्षण की चिंता नहीं करते!आप अपने माध्यम से जन जागरण अभियान में तल्लीन हैं इसके लिए आपका आभार! सादर अभिवादन सहित।