अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
Author
9 Jan 2022 03:01 PM
शुक्रिया जी
इस कविता का विषय है किताबें जो इंसान को इंसान बनाती है जानवर नहीं इंसान व्यक्ति तब बन पाता है जब उसके पास बुद्धि हो और बुद्धि तब प्राप्त होती है जब वह ज्ञान प्राप्त करता है और ज्ञान हमें पुस्तकों से प्राप्त होती है पुस्तकें एक ऐसा दोस्त है इंसान का जो उसे अच्छी सच्ची राह पर ले जाता है और प्रोत्साहित करता है और हमें हमारे मंजिल तक पहुंचा देता है पुस्तकें ऐसी होती हैं जो इंसान का विकास करती हैं चाहे वह छोटा सा बच्चा हो या एक विद्यार्थी हो यह कोई भी जो पढ़ लेता है ज्ञान प्राप्त कर लेता है वह इंसान कह लाता है और एक अच्छा इंसान पुस्तकें बनाती हैं धन्यवाद वंशिका जैन 11वीं बी कॉमर्स