अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
Author
23 Nov 2021 01:53 PM
उत्तम l धन्यवाद जी l
नाम: श्रीयशि दुबे
कक्षा: सातवीं ब
स्कूल :केंद्रीय विद्यालय
क्या सीखा: पढ़ाई काफी जरूरी होती है उससे हमें कभी भी आसान नहीं समझना चाहिए जब तक हम समझे गे नहीं कि क्या है पाठ में तब तक कुछ समझ में नहीं आएगा, जब नंदिनी के पिताजी ने गौरी को समझाया तो उसने भी हार नहीं मानी उसने अपना काम शुरू किया नंदिनी उसे समझा दिया करती थी और जब गौरी के पिताजी खेत में जाया करते थे तो वह अपना काम कर ति और नंदिनी और उसके पिताजी ने काफी अच्छा काम किया और इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी कभी भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि वह काफी जरूरी है हमारे लिए और अपनी आखिरी दम तक हार नहीं माननी चाहिए