Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

महावीर उत्तरांचली जी, कवितायेँ कई शैलियों में विद्यमान है! ये जरुरी नहीं की जहाँ छन्द बंध का प्रयोग नहीं वो कविता की श्रेणी में नहीं है! आप जानेंगे तो पाएंगे की कवि वो ही है जो अपनी बात को बिना जटिल बनाएं आसान भाषा, आसान शब्दों में लोगो तक पंहुचा पाएं! जिस शैली की ये कविता लिखते हैं उसे तुकांत शैली कहते हैं! तो ऐसा नहीं है की जिसमे छंद और बंध की बात नहीं है वो कविता नहीं है! अम्बर जी की अगर आप कवितायेँ पढ़ते हैं या अगर एक-दो कवितायेँ भी पढ़ी हो तो आपने ध्यान दिया होगा की ये अपने पाठको को प्रोत्साहित करते हैं! इनकी कवितायेँ प्रेरक होती हैं! आपका comment अम्बर जी की लेखनी पर पढ़ा तो सोचा की आपकी सलाह में थोड़ा सुधार करूँ! और इसलिए भी किया क्योंकि कवितायेँ में आपकी भी पढता हूँ !माफ़ी चाहूंगा लेकिन आपकी कविताओं में मुझे तुकबंदी ही नजर आयी! छन्द बंध की बात मुझे आपकी लेखनी में नज़र नहीं आती ! हम लोग एक जैसी पद्धति के लोग है, पढ़ना, सुनना और लिखना हमारा शौक है! इसलिए एक दूसरे को सुनकर, पढ़कर और देखकर ही हम एक-दूसरे में सुधार कर सकते हैं! हैं न? मैं उम्मीद करता हूँ की आप इन बातों को अन्यथा नहीं लेंगे!?

Loading...