Bimal Rajak
Author
20 Jun 2020 03:28 PM
बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए।।
प्रणाम।।
बहिष्कार के लिए देश की जनता को जनजागृति पैदा कर जनता में दृढ़ संकल्प उत्पन्न करना पड़ेगा तथा चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाना होगा।
साथ ही साथ देशी उत्पादों को उचित प्रोत्साहन देखकर उनकी गुणवत्ता आयातित उत्पादों के समकक्ष स्थापित करनी होगी । शासन द्वारा इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करने होंगे तथा जनता को इसके लिए सहयोग करना पड़ेगा। तभी यह संभव हो सकेगा। यहां मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि चीनी उत्पादों का मूल्य देशी उत्पादों से कम होना भी इनके बहुतायत से उपयोग का कारण है। सरकार को भी उद्योगों में लगने वाले कच्चे माल के मूल्यों में टैक्स छूट देकर बड़े पैमाने पर उत्पादन को प्रोत्साहित करना पड़ेगा। साथ की तैयार माल पर टैक्स छूट देकर इसे आयातित उत्पादों के समकक्ष लाने के लिए मूल्य नीति बनानी होगी। तभी यह सब कुछ संभव हो सकेगा। देश अभी जिस आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। उसमें यह एक यक्ष प्रश्न की भांति प्रतीत होता है।
आशा है इसमें शीघ्र सुधार हो और हम अपने संभावित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
धन्यवाद !