चतुर्वेदी जी, धन्यवाद आपने इसे सराहा, हां यह योजना भारत सरकार के अनुसार संचालित है, किन्तु इस योजना को राज्य सरकार डफटैल करके लागू करने में सक्षम है, और उसमे, सांसद, विधायक, तथा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को शामिल किया जा सकता है, उत्तराखंड में हरीश रावत ने मेरा गांव मेरी सड़क में यह करके दिखाया था, इस लिए यदि कोई ठान लें कि जन हित में इस योजना को किस प्रकार लागू कराना है तो वह संभव है,बस ईच्छा शक्ति की आवश्यकता है, आभारी हूं आपने संज्ञान लिया और आंशका को प्रकट करके मुझे इसमें किए गए संशोधनों को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हुआ।
चतुर्वेदी जी, धन्यवाद आपने इसे सराहा, हां यह योजना भारत सरकार के अनुसार संचालित है, किन्तु इस योजना को राज्य सरकार डफटैल करके लागू करने में सक्षम है, और उसमे, सांसद, विधायक, तथा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को शामिल किया जा सकता है, उत्तराखंड में हरीश रावत ने मेरा गांव मेरी सड़क में यह करके दिखाया था, इस लिए यदि कोई ठान लें कि जन हित में इस योजना को किस प्रकार लागू कराना है तो वह संभव है,बस ईच्छा शक्ति की आवश्यकता है, आभारी हूं आपने संज्ञान लिया और आंशका को प्रकट करके मुझे इसमें किए गए संशोधनों को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हुआ।