Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

सुंदर प्रस्तुति।

मंसूर एक सूफ़ी संत था जिसे ‘ अनलहक़ ‘ अर्थात्
‘ मै ख़ुदा हूँ ‘कहने फाँसी की सज़ा दी गई थी।
अनलहक़ का विस्तृत वर्णन :
अनलहक सूफियों की एक इत्तला (सूचना) है जिसके द्वारा वे आत्मा को परमात्मा की स्थिति में लय कर देते है। सूफियों के यहाँ खुदा तक पहुँचने के चार दर्जे है। जो व्यक्ति सूफियों के विचार को मानता है उसे पहले दर्जे क्रमश: चलना पड़ता है – शरीयत, तरीकत मारफत और हकीकत। पहले सोपान में नमाज, रोजा और दूसरे कामों पर अमल करना होता है। दूसरे सोपान में उसे एक पीर की जरूरत पड़ती है-पीर से प्यार करने की और पीर का कहा मानने की। फिर तरीकत की राह में उसका मस्तिष्क आलोकित हो जाता है और उसका ज्ञान बढ़ जाता है; मनुष्य ज्ञानी हो जाता है (मारफत)। अंतिम सोपान पर वह सत्य की प्राप्ति कर लेता है और खुद को खुदा में फना कर देता हैं। फिर ‘दुई’ का का भाव मिट जाता है,’मैं’ और ‘तुम’ में अंतर नहीं रह जाता। जो अपने को नहीं सँभाल पाते वें ‘अनलहक’ अर्थात्‌ ‘मैं खुदा हूँ’ पुकार उठते हैं। इस प्रकार का पहला व्यक्ति जिसने ‘अनलहक’ का नारा दिया वह मंसूर-बिन-हल्लाज था। इस अधीरता का परिणाम प्राणदंड हुआ। मुल्लाओं ने उसे खुदाई का दावेदार समझा और सूली पर लटका दिया। .

धन्यवाद !

You must be logged in to post comments.

Login Create Account
Loading...