साहित्यपीडिया में copyright violation को बहुत गंभीरता से लिया जाता है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि किसी और की रचना copy करके अपने नाम से साहित्यपीडिया पर प्रकाशित करने की वजह से आपको साहित्यपीडिया से ब्लॉक किया गया था। लेकिन आपने बिना कोई सफाई दिये फिर से नया account बनाकर रचनाएँ प्रेषित की। एडिटर पैनल के निर्देश के अनुसार आपको हमारी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं किया जा सकता।
धन्यवाद।
क्या साहित्यपीडिया पूर्वाग्रह से ग्रसित हो सकती है?
हां मैं मानता हूं ,पिछले अकाउंट में कुछ कॉपी पेस्ट हो सकता है ,किंतु दूसरे अकाउंट की सारी काव्यरचनाएं स्वरचित ओर मौलिक हैं।
शुक्रिया साहित्यपीडिया कारण बताने के लिए , आपने पिछले अकाउंट में अपना पक्ष रखने का अवसर ही नहीं दिया ,सीधे ब्लॉक कर दिया,इसलिए दूसरा अकाउंट बनाकर अपनी रचनाएं प्रेषित की जो की पूर्णतः रचनात्मक और मौलिक हैं।
किंतु आपके एडिटर पैनल के निर्देशानुसार मुझे आपकी किसी प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जा सकता ,तो आपके प्लेटफार्म पर मेरे रहने का कोई ओचित्य नहीं है ।
इसलिए मैं आज के बाद कभी भी आपके प्लेटफार्म पर कोई भी रचना प्रेषित नहीं करूंगा।
साहित्यपीडिया द्वारा कॉपीराइट violation को गंभीरता से लिया जाना सराहनीय कदम है, किंतु लेखन से प्रेम करने वाले किसी भी व्यक्ति को पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर प्रतियोगिता मे शामिल नही करना, इस प्लेटफार्म के मूल भावो और उद्देश्यों के विपरीत है।
यदि आपकी पॉलिसी के अनुसार आप हमारे मित्र की रचनाओं को इस या अन्य किसी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं करते तो उनका ये प्लेटफार्म छोड़ देना ही उचित कदम होगा, किंतु इससे लेखन को समर्पित इस सम्मानित और सशक्त प्लेटफॉर्म की मूल आत्मा को गहरी क्षति पहुंचेगी।
धन्यवाद।
टीम साहित्य पीडिया आप कारण बताएं
अन्यथा मैं आज से साहित्य पीडिया पर साहित्य लेखन हमेशा के लिए छोड़ रहा हूं।