Shyam Sundar Subramanian
Author
14 Mar 2021 01:00 PM
राजनीतिज्ञों द्वारा “मुख्यधारा” शब्द के उपयोग में उनका मंतव्य भ्रम पैदा करना हो सकता है । परंतु मेरा तात्पर्य समाज द्वारा उपेक्षित गरीब वर्ग के प्रति संवेदना उत्पन्न कर उनके कल्याण हेतु भावना को जागृत करना है ।
किसी शब्द में निहित भावना का दुरुपयोग उस शब्द का भावार्थ नहीं बदल देता है । यह उस शब्द का उपयोग करने वाले एवं उसका अर्थ निकालने वाले की सोच पर निर्भर करता है।
मुख्यधारा एक राजनितिक शब्द है जो राजनितिक प्रचार के लिए अच्छा है क्योंकि लोगो के पास कुछ ऐसे शब्द पहुंचाए जाय जिससे उनको शब्दों के जाल में भ्रमित किया जा सके।