बहुत बहुत बधाईयाँ मैम…
सांत्वना पुरस्कार जीतने के लिए…
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार लोकप्रियता (वोटों) के आधार पर शीर्ष 25 रचनाओं में से पूर्णतः गुणवत्ता के आधार पर जजेस के पैनल द्वारा विजेताओं का चयन किया गया है। कृपया प्रतियोगिता के नियम पढ़ें।
पढ़े है जी लेकिन 2018 में जो मां काव्य प्रतियोगिता हुई थी क्या उसमें शीर्ष के तीन प्रतियोगी जिनकी वोट सबसे ज्यादा थी क्या उन तीनों की ही कविता में गुणवत्ता थी ??
धन्यवाद जी आपका ????
हर प्रतियोगिता के अपने अलग नियम होते हैं और उन्हीं के अनुसार प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। किसी में गुणवत्ता के आधार पर तो किसी में लोकप्रियता के आधार पर विजेताओं का चयन होता है। इस प्रतियोगिता में जो भी नियम हैं उन्ही के अनुसार विजेताओं का चयन हुआ है। 2018 की प्रतियोगिता में उस प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार विजेताओं का चयन किया गया था।
इसी प्रकार पिछली प्रतियोगिता में काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो रहा है, इस प्रतियोगिता में नहीं हुआ। हर प्रतियोगिता अलग है।
सलाम आपकीं प्रतियोगिता को… मैं आज के बाद ना तो इसकी प्रतिभागी कभी बनूंगी और ना ही अपनी जान पहचान वाले को किसी को बनने दूँगी ..
आप किस आधार पर ऐसा कह रही हैं यह आप ही समझ सकती हैं। यह प्रतियोगिता बताये गए नियमों के आधार पर ही हुई है और अगर आपने नियम पढ़े थे तो फिर पता नहीं आपको समस्या क्यों हो रही है। सब कुछ तो प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार ही हुआ है।
साहित्यपीडिया को ऐसे सुन्दर आयोजन के लिए बहुत- बहुत आभार..धन्यवाद..
लेकिन लेखकों के पक्षपात का आरोप भी जायज है..महोदय..आप बार बार कह रहे हो गुणवत्ता के आधार पर चयन हुआ है..लेकिन जिसको नहीं चुना उन रचनाओं में गुणवत्ता में क्या कमी थी 4-6 points बताने चाहिय..
और 17 no. की रचना को सांत्वना पुरस्कार को किस गुणवत्ता पर दिया गया है.. जबकि कविता में कई जगह तुकांत भी सही नहीं है..सजा- गया, लिखा- लिया..
फिर भी औरों से बेहतर कैसे??
क्या हम ये जान सकते है कि प्रथम और द्वितीय किस आधार पर निकाले गए हैं…!!????????????