Subhash Singhai
Author
13 Feb 2021 10:21 PM
मै तीन चार बार आपकी पोस्ट पर कमेंट कर चुका हूँ
??अंकल जी बहुत बहुत बधाई आपको । आपने घनाक्षरी का विश्लेषण कर उदाहरण स्वरूप पेश किया है । इससे लोगों को काफी शिक्षा मिलेगी । बहुत लोग इसमें ऐसे हैं जिसे सही रूप में पता नहीं है कि घनाक्षरी होता क्या है । और एक अच्छा घनाक्षरी लिखा कैसे जाता है ।??आपकी प्रतियोगिता वाली रचना को मैंने वोट कर दिया है । कृप्या आप भी मेरी रचना”ये खत मोहब्बत के” पर प्रकाश डालें, पसंद आये तो अवलोकन कर वोट देने की भी कृपा करें । आपने लिखा था कि वोट कर दिया । परंतु अंकल जी अभीतक वोट नहीं मिल पाया है । थोड़ा ध्यान दें मुझपर भी ।??????