प्रशांतजी,एडिट कैसे करेंगे,ज़रा प्रकाश डालिये।
अच्छी बात है , प्रकाश भी डालते है..
आपकी कविता के ऊपर दो वेरचुल बटन होंगी , जिसमे से एक डिलीट की होगी जिसको नही दबाना है और दूसरी एडिट की जिसपर क्लिक करना है और फिर एडिट कर देनी है ,अन्यथा सलेक्शन से ही पहले दम तोड़ जाएगी ।
मेडम ये जानकारी फ्री में नही है ।
इसके लिए आपको मेरी पोएम को वोट करना होगा , क्योकि किसी का एहसान लेना कोई श्रेष्ठ और सत्कर्ष कवि लेना नही चाहता ।
प्रशांत जी,बटन नहीं हैं
मैं सीरियसली बता रहा हूँ कि आपकी सुंदर और अद्भुफ रचना को पैनल अपने कंपेटेशन में शामिल नही करेगा ।
मैंने प्रतियोगिता के नियमों का कॉपी पेस्ट किया है आप देख ली लो।
रचना प्रकाशन के नियम-
एक साहित्यकार द्वारा केवल एक ही रचना इस प्रतियोगिता में स्वीकार की जाएगी।
रचना स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए।
रचना हिंदी में होनी चाहिए और केवल हिंदी (देवनागरी) में टंकित होनी चाहिए।
रचना सिर्फ दिए गए विषय (कोरोना) पर ही लिखी होनी चाहिए।
रचना में न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 पंक्तियाँ होनी चाहियें। अगर बहुत लम्बी पंक्तियाँ होंगी तो एक पंक्ति को दो या उससे अधिक पंक्तियों के बराबर माना जायेगा।
रचना के अंत में हिंदी (देवनागरी) में अपना नाम एवं अपने शहर का नाम लिखें। अगर आपकी रचना साहित्य संग्रह के लिए चुनी जाती है तो आपकी रचना के साथ यही जानकारी प्रकाशित होगी। इस जानकारी के अलावा रचना के साथ और कुछ न लिखें।
रचना में किसी भी प्रकार का विज्ञापन या लिंक नहीं होना चाहिए।
रचना किसी भी काव्य विधा में हो सकती है।
साहित्यपीडिया के एडिटर पैनल के पास किसी भी रचना को नियमों के उल्लंघन, गुणवत्ता या किसी भी अन्य कारण से प्रतियोगिता से डिसक्वालिफाई करने का पूर्ण अधिकार है।
आप अपना नम्बर भेजिए मुझे
8527812643..
मैडम कविता अच्छी है किंतु आपने प्रतियोगिता की शर्तों को शायद अच्छे से पड़ा नही क्योकि आपकी कविता में 28 पंक्तियाँ है जबकि शर्तो के अनुसार केवल 20 पंक्तियां ही होनी चाहिए । इसलिए जल्दी से जल्दी इसे एडिट कर लें । एक ही दिन में आपने 256 व्यूज और 63 वोट पाए हैं , आपकी वोटिंग राफेल की स्पीड की तरह आगे बढ़ रही है ।
शुभकामनाएं नव वर्ष 2021 की ।