Sudhir srivastava
Author
16 Oct 2020 12:22 PM
जीआपके भाव नमनीय हैं।
विस्तार करने का प्रयास करूंगा??
कथा अपूर्ण है !
द्वितीय किडनी प्रत्यारोपण एक जटिल प्रक्रिया है , जिसमें किडनी प्रत्यारोपण के पश्चात प्रदत्त किडनी को स्वीकृत करने की प्रक्रिया है। अधिकांशतः इस प्रकार के प्रत्यारोपण में पूर्ण सफलता की संभावनाएं बहुत कम देखी गई हैं। प्रत्यारोपण से जीवित रहने की संभावनाओं मे कुछ दिनों एवं कुछ महीनों के लिए वृद्धि हो सकती है। परंतु यह पूर्णतः स्वस्थ जीवंत रहने का विकल्प नहीं है। यह केवल जीवित रहने हेतु आशा की एक किरण है ।
मेरे ये विचार मेरे स्वयं के इस संवेदनशील विषय पर शोध एवं अनुभव के आधार पर हैं। जो बिना किसी पूर्वाग्रह के मैंने प्रस्तुत किए हैं।
धन्यवाद !