आपका कथन सत्य है ।चीन ने समय रहते लोगों को देश से बाहर प्रवास करने हेतु रोकने की व्यवस्था नहीं की जिसके चलते संक्रमण पूरे विश्व में विभिन्न देशों फैल गया । इसके संक्रमण की तेज गति का ज्ञान चीन को पहले ही था तो उसने विश्व को इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए क्यों नहीं आगाह किया ? ये सब प्रश्न चीन को इस संक्रमण की विभीषिका के लिए जिम्मेवार होने के लिए दोषी ठहराते हैं।
चीन हमेशा से अपने गुप्त कार्यकलापों द्वारा अपनी संदेहास्पद स्थिती बनाए रखता है। अतः उसके मंतव्य पर विश्वास करना उचित नहीं है।
आपका कथन सत्य है ।चीन ने समय रहते लोगों को देश से बाहर प्रवास करने हेतु रोकने की व्यवस्था नहीं की जिसके चलते संक्रमण पूरे विश्व में विभिन्न देशों फैल गया । इसके संक्रमण की तेज गति का ज्ञान चीन को पहले ही था तो उसने विश्व को इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए क्यों नहीं आगाह किया ? ये सब प्रश्न चीन को इस संक्रमण की विभीषिका के लिए जिम्मेवार होने के लिए दोषी ठहराते हैं।
चीन हमेशा से अपने गुप्त कार्यकलापों द्वारा अपनी संदेहास्पद स्थिती बनाए रखता है। अतः उसके मंतव्य पर विश्वास करना उचित नहीं है।