पूरे दो माह बीत जाने के बाद भी आप लोग इस प्रतियोगिता का परिणाम नही निकाल पाए आप लोग मुझे निजी तौर पर इस बात से बेहद निराशा हुई है कि 15 अगस्त जैसे इतने बड़े एवं महत्वपूर्ण दिवस पर भी आप लोगों ने इसका परिणाम नही निकाला |
इसका परिणाम कब तक घोषित किया जायेगा
इस प्रतियोगिता का परिणाम कब तक घोषित होगा।
परिणाम की प्रतीक्षा कब समाप्त होगी
साहित्यपीडिया के लेखन मंच हेतु अत्यंत आभार
इस प्रतियोगिता का परिणाम कैसे देखा जा सकता है? साहित्य पीडिया टीम से मेरा अनुरोध है कि अभी तक के जितने भी प्रतियोगिता में जो प्रतियोगी विजय हुए हैं उनकी सूची भी दिखाई जाए ताकि उन्हें देखकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।
इस प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। पिछली सभी प्रतियोगिताओं की जानकारी एवं उनके परिणाम Competitions के सेक्शन में उपलब्ध हैं।
“पिता” जैसे भावुकतापूर्ण विषय पर शानदार प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु साहित्यपीडिया टीम का हार्दिक आभार जिसने हम सभी को रचनात्मक लेखन का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।
पुनश्च हार्दिक बधाई।
बहुत बधाई सुंदर आयोजन के लिए
बेहतरीन आयोजन के लिए साहित्यपीडिया टीम को बहुत बहुत बधाई। मैं साहित्यपीडिया काव्य प्रतियोगिता के नियमों और निर्णयों से सहमत हूँ
सहित्यपीडिया टीम को कोटिशः धन्यवाद, इस आयोजन के लिए।मुझे भी कुछ नया सृजन करने का अवसर प्राप्त हुआ।धन्यवाद सहित्यपीडिया।
पिता विषय पर रचनाकारों की कलम चलाने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से अवसर देने के लिए बहुत बहुत आभार धन्यवाद ।
शुक्रिया
जो निर्णय होगा स्वागत हैं।