इस सफल प्रतियोगिता के लिए साहित्यपीडिया टीम व सभी विजेता कवियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं…
समस्त विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं?
समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई ।
समस्त सम्मानित विजेताओं को बहुत-बहुत बधाईयाँ !!
विजेता का क्राइटेरिया कुछ समझ नहीं आया महोदय…
नियम पढ़ने के बाद ही प्रतिभागिता की थी लेकिन अब पछतावा है यहां के प्रतिभागी बनने पर ????
आप किस आधार पर ऐसा कह रही हैं यह आप ही समझ सकती हैं। यह प्रतियोगिता बताये गए नियमों के आधार पर ही हुई है और अगर आपने नियम पढ़े थे तो फिर पता नहीं आपको समस्या क्यों हो रही है। सब कुछ तो प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार ही हुआ है।
समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाईयाँ !
? ?
Congratulations to all…
आप सभी को बहुत बहुत बधाई ?
अगर रिजल्ट ऐसे ही निकलना था तो फिर ये वोट से गुमराह करने समझ से परे है..????
नियम बखूबी पढ़ें है 2018 में मां प्रतियोगिया का परिणाम भी उठाकर देखे कृपया ..
उस प्रतियोगिता के जो नियम थे वो उसी के अनुसार हुई थी। इस प्रतियोगिता के नियम अलग हैं। पता नहीं फिर भी आपकी समस्या क्या है।
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाईयाँ….
क्या हम ये जान सकते है कि प्रथम और द्वितीय किस आधार पर निकाले गए हैं…!!????????????
आप किस आधार पर ऐसा कह रही हैं यह आप ही समझ सकती हैं। यह प्रतियोगिता बताये गए नियमों के आधार पर ही हुई है और अगर आपने नियम पढ़े थे तो फिर पता नहीं आपको समस्या क्यों हो रही है। सब कुछ तो प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार ही हुआ है।
साहित्यपीडिया को ऐसे सुन्दर आयोजन के लिए बहुत- बहुत आभार..धन्यवाद..
लेकिन लेखकों के पक्षपात का आरोप भी जायज है..महोदय..आप बार बार कह रहे हो गुणवत्ता के आधार पर चयन हुआ है..लेकिन जिसको नहीं चुना उन रचनाओं में गुणवत्ता में क्या कमी थी 4-6 points बताने चाहिय..
और 17 no. की रचना को सांत्वना पुरस्कार को किस गुणवत्ता पर दिया गया है.. जबकि कविता में कई जगह तुकांत भी सही नहीं है..सजा- गया, लिखा- लिया..
फिर भी औरों से बेहतर कैसे??
सभी प्रतिभागियों के साथ साथ साहित्यपीडिया को भी इस वर्ष के लगातार दूसरी प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की हार्दिक बधाई।?….
वैसे यह बात अलग है कि कम वोटिंग होने के कारण मेरी रचना चयनित नही हो सकी फिर भी इस आयोजन का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ यह मेरे लिए हर्ष का विषय रहा।।