Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
Comments (54)

You must be logged in to post comments.

Login Create Account

Sir meri 4 th rank thi to kya Aap paytm me prize ki fess NHi bhej skte kya. Ye puchna tha

21 Jan 2019 04:42 PM

जी। आप ईमेल पर भेज दीजिये।

सर संग्रह कितने दिन में पहुंच जाएगा मेने ऑर्डर कर दिया है सम्बन्धित जानकारी दें ।
पूरी सहित्यपिडिया टीम को ह्र्दयतल से धन्यवाद ।

20 Jan 2019 05:03 PM

नमस्कार,
24 फरवरी 2019 को यह संग्रह पूरे विश्व में उपलब्ध हो जायेगा और प्रीऑर्डर कर चुके रचनाकारों को उनकी प्रति एवं प्रशस्ति पत्र भेज दिए जाएंगे।
धन्यवाद।

साहित्यपीडिया टीम के इस सराहनीय प्रयास का हार्दिक अभिनंदन विशेष कर आदरणीय श्री अभिनीत मित्तल जी व डॉ.अर्चना गुप्ता जी का जिनके सोच के फलस्वरूप आज इस मंच पे एक से बढ़कर एक कलमकारों का सामंजस्य स्थापित हो पाया, हमारे हृदयतल में आगे भी ऐसे ही किसी कार्यक्रम का इंतज़ार बना रहेगा।।
धन्यवाद सहित आपका अनुगामी।।

कृपया मेरी रचना इस पुस्तक में ना छापी जाए। मैं अपनी रचना का अधिकार अपने पास ही रखता हूँ।
दिनेश चंद्र पाठक “बशर”।।

19 Jan 2019 09:46 PM

आपने इस प्रतियोगिता के सभी नियम एवं शर्तें मानकर ही अपनी रचना इसमें शामिल की है। इस रचना को हमारे संग्रह में प्रकाशित करने का अधिकार आप हमें दे चुके हैं। इस एग्रीमेंट को सिर्फ आपके कह देने से बदला नहीं जा सकता।

जब आपको प्रशस्ति पत्र मिल चुका है और पुस्तक प्रकाशन के लिए जा चुकी है फिर आप ऐसी बात कह रहे हैं। यह नैतिक नहीं है और हमारे नियमों का उल्लंघन है।

आपकी रचना को अपने संग्रह में प्रकाशित करने का हमारे पास पूर्ण अधिकार है। लेकिन हमारी सम्पादकीय टीम ने यह निर्णय लिया है कि आपकी रचना को प्रतियोगिता और संग्रह से हटा दिया जाये।

इसलिए इस प्रतियोगिता से आपकी रचना डिसक्वालिफाई की जाती है। इस प्रतियोगिता में आपको मिला प्रशस्ति पत्र भी निरस्त किया जाता है। अब उसकी कोई वैधता नहीं है।

साथ ही साहित्यपीडिया से आपको ब्लॉक किया जा रहा है। भविष्य में साहित्यपीडिया के किसी भी समारोह/कार्यक्रम में आप भाग नहीं ले सकते।

साहित्यपीडिया में हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि रचनाकारों के प्रोत्साहन के लिए नए नए कार्यक्रम करते रहें। लेकिन उन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक तभी किया जा सकता है जब सभी लोग नियमों का पालन करें और नैतिकता बनाये रखें।

धन्यवाद।

साहिटीपीडिया को हार्दिक साधुवाद । इतना अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए । साधुवाद सभी का मेरी रचना को भाग दो में चुनने के लिए …

19 Jan 2019 07:47 AM

Thankyou somuch

Dhanyvad Jay Maya di

18 Jan 2019 07:53 PM

मुझे यह जानना था कि क्या जिनका नाम इस लिस्ट में है उनकी द्वारा रचित माँ पर वह भाग 2 में पब्लिश की जायेगी क्या ?

18 Jan 2019 07:51 PM

साहित्यपिडिया टीम को इस सराहनीय कदम के लिए तहें दिल से शुक्रिया ।
भाग-2 में मुझे भी सम्मलित करने की लिए दिल से शुक्रिया ।

साहित्य पीडिया टीम को कोटि कोटि नमन उत्साह बर्धन के लिए एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकानाएं।

18 Jan 2019 07:18 PM

साहित्यपीडिया के इस प्रोत्साहन भरे कार्य के लिए कोटि कोटि नमन।

18 Jan 2019 07:02 PM

महोदय,
साहित्यपीडिया की समस्त टीम को इस रचनात्मक व सराहनीय कार्य करने के लिये कोटि कोटि धन्यवाद ,विशेष कर श्री अभिजीत मित्तल जी व डॉ.अर्चना गुप्ता जी को जिन्होंने सभी रचनाकारों को अपना अमूल्य समय देकर उनका व्यक्तिगत रूप से मार्ग दर्शन किया | साथ ही उन सभी रचनाकारों को मैं बधाई देता हूँ जिन्होंने इस प्रतियोगिता मै भाग लिया | मै उन सभी वोटरों का भी धन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने हमें अपना कीमती वोट देकर हमारा उत्साह बढाया |

18 Jan 2019 04:34 PM

महोदय/महोदया बहुत बहुत धन्यवाद आपको । रचनात्मक क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य करने हेतु आप बधाई के पात्र हैं ।

18 Jan 2019 02:46 PM

साहित्यपीडिया के सभी आदरणीय, आदरणीया को मनःपूर्वक बहुत बहुत नमन , धन्यवाद ।
सभी विजेताओं को भी मन से धन्यवाद ।
सभी को प्रोत्साहन व अपने कृति के लिऐ प्रमाणपत्र भी मिल गये है ।

18 Jan 2019 01:57 PM

Sahityapedia deserves kudos for all this.

18 Jan 2019 11:44 AM

तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। साहित्यपीडिया के इस प्रोत्साहन भरे कार्य के लिए कोटि कोटि नमन।

18 Jan 2019 10:10 AM

सभी विजेताओं और रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई

18 Jan 2019 08:47 AM

साहित्यपीडिया समूह को धन्यवाद एवं सभी आदरणीय रचनाकारों को बधाई ।

18 Jan 2019 08:37 AM

महोदय/महोदया बहुत बहुत धन्यवाद आपको । रचनात्मक क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य करने हेतु आप बधाई के पात्र हैं ।

18 Jan 2019 08:05 AM

संग्रह में आप सबों की रचनायें चुने जाने के लिए बहुत बहु बधाई।

Page 2
Loading...