सबसे पहले सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ।
और sahitypediya के team को एक सुझाव देना चाहूंगा कि ये वोट का जो भी सिस्टम है इसे फेसबुक से connect करना ये सब हटा कर कुछ और उपाय की जॉए ।
धन्यवाद ।
Congratulations to all winner ,
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनायें…
Congratulations all the winners.
समस्त सम्माननीय विजेताओं को बहुत बहुत बधाई हो । मां ऐसा शीर्षक दिया था, जिसकी व्याख्या करना कठिन है और उस पर कविता लिखी जाना एक सार्थक प्रयास है । इस हेतु सभी प्रतिभागियों को बधाई हो ।
आप सभी विजेतगण को ढेरों शुभकामाएँ।
माँ के लिए सबका दिल क्या कहता है और माँ एक ऐसा शीर्षक है, जिस पर अनगिनत लेख लिखे जा सकते हैं और अनगिनत बातें भी की जा सकती हैं, इस प्रतियोगिता से यह स्पष्ट होता है।
जय हिंद
जय मेधा
जय मेधावी भारत
बहुत बहुत बधाई आप सभी को
हदय से बधाई सभी पुरस्कृत विजेताओं को,जय माता दी
सभी को सादर बद्गाईंयां
मुबारक सबों को।
क्या मेरी रचना भी छपेगी आपकी विश्वस्तरीय पुस्तक में, कृपया जानकारी देने की कृपा करें।
आभार
अजय कुमार पारीक’अकिंचन’
जयपुर (राजस्थान)
मुझे तो प्रतियोगिता के बारे में 9.15 PM के बाद पता चला, जब किसी की वोट डालने के लिए निवेदन आया। मैं न तो कोई कवि अथवा साहित्यकार ही हूँ.. माँ सरस्वती की कृपा से तुरंत रचना लिख कर पोस्ट कर देता हूँ, कागज-पैन लेकर कभी एक अक्षर भी नहीं लिखा कभी ; फेसबुक पर ही लोगों की पोस्ट पर कुछ पंक्तियाँ कविता में तत्काल लिख देने पर लोगों के प्रोत्साहन पर विभिन्न साहित्यिक समूहों का सदस्य बना तथा लिखना सीखा फेसबुक पर ही.. सराहना मिलने पर थोड़ा कुछ देख समझ कर सीखा भी.. बड़ा आत्मिक सुख मिला… अभी.. जुलाई से ही सक्रिय हुआ हूँ… कोई जन्मजात ईश्वरीय प्रतिभा तथा माँ सरस्वती की कृपा से ही यह सब संभव हुआ है। अपने हृदय के उद्गार यहाँ साझा करने से स्वयं को रोक नहीं सका, कोई त्रुटि हुई है तो क्षमा प्रार्थी हूँ।
पुनः आभार !
सभी का धन्यवाद!!
अजय कुमार पारीक’अकिंचन’
जयपुर (राजस्थान)
302001
+91 9928362374
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!
अजय कुमार पारीक’अकिंचन’
जयपुर (राजस्थान)
जब मेरा वोटिंग ट्रेण्ड में कभी आठवां तो कभी नवाँ नम्बर है, फिर मुझे सांत्वना पुरस्कार वाली लिस्ट में अपना नाम क्यों नहीं दिख रहा है… सादर !!
जी, ट्रेंडिंग लिस्ट आपका नाम है आदरणीय लेकिन आपका 27 वोट प्राप्त किये है अपना स्थान । इसी पोस्ट में ‘प्रतियोगिता में शामिल रचनाएँ’ पर क्लिक करके अपना स्थान सुनिश्चित तरीके से पता कर लेवें
आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ । साहित्यपीडीया के सभी कार्य करनेवाले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अंतकरण से प्रतियोगिता को सफलता के उचाई पर ले जाने हेतु बधाई । सभी प्रतिभागियों की कविता की किताब में
जगह मिलेगी यही उम्मीद के साथ क्योंकि सभी रचनाऐं मौलिक थी ।
सभी बिजेताओं को बधाई – साथ ही साहित्यपीडिया के पूरी टीम को धन्यबाद कि हमे एक प्रतियोगी होने का सौभाग्य प्रदान किया !
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
सभी विजेताओं को सहस्त्रों बधाई
सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई .,,,साहित्यपीडिया परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद,
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
इस मान सम्मान के लिए Sahityapedia को तहे दिल से आभार ?
Congratulations to all winners very very good beautiful poem compare