आदरणीय सुंदर शब्द संयोजन किया है आपने
हम अभिभूत हैं आपकी सहृदयता का। आपकी भावाव्यक्ति को अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है ये देखकर प्रसन्नता हुई। आपके सहयोग हमारे मन को हर्षित करने वाला है। बहुत आभार! विश्वास है प्रतियोगिता से हटकर भी आपका सहयोग एवं मार्गदर्शन हमें निरंतर मिलता रहेगा। बहुत आभार। मार्गदर्शन की अपेक्षा आशीर्वाद और शुभकामनाओं का सदैव आकांक्षाी। प्रार्थना में याद रखने का सादर निवेदन
माँ की महिमा का बखान करती सुन्दर शब्दावली। शुभकामनाऐं। आपकी रचना पर 34 वां मेरा भी।
सुंदर रचना। मैंने आपको वोट किया।आप भी मेरी रचना देखकर मुझे कृतार्थ करें।
आदरणीय आपकी रचना स्वागत योग्य है परंतु काव्य प्रतियोगिता के 20 पंक्तियों के नियम का पालन करती प्रतीत नहीं हो रही है। आप अभी भी एडिट में जाकर सुधार कर सकते हैं।
आदरणीय आपकी रचना सराहनीय है कृपया आप हमें वोट करने की कृपा कीजिए रचनाकार नहीं कोई भी रचना बड़ी होती है और माॅ से जैसे विषय पर लिखी रचना को आपका प्रोत्साहन मिलना जरूरी है विनम्र निवेदन कृपया अपने वोट का आशीर्वाद प्रदान करें। आशा है आपका वोट अवश्य प्राप्त होगा धन्यवाद आदरणीय ‘‘बस तेरा ही जयकारा है’’
वाह सुंदर भाव, स्वागत योग्य।
महोदय , आपका भी मेरे पृष्ठ
‘मेरी भोली “माँ”
(सहित्यपिडिया काव्य प्रतियोगिता)’
नामक रचना पर स्नेह रूपी मत देने हेतु स्वागत है।। ?
२४वाँ वोट मेरा आपको आप भी मुझे कृतार्थ कीजिए
Nice poem Deepak ji Mera vote savikar krai..plz apna vote dai
बहुत ही सुंदर रचना है। वाह वाह! मेरा वोट स्वीकार करें व मुझे भी अपने वोट का आशीर्वाद प्रदान करें।
बेहद उम्दा। आपकी रचना पर 20वा वोट मेरा। कृप्या मेरी कविता भी पढ़े और यदि आपको पसंद आए तो वोट जरुर करें ?
बहुत ही मार्मिक रचना
सुन्दर रचना ।
मेरी रचना पर भी नजर डालिये ।
वोट करना अनिवार्य नही, अच्छी लगने पर ही वोट करिये ।
मेरा एक वोट आपकी रचना को समर्पित ।
17 वां वोट मेरा , बहुत सुंदर रचना
सुंदर रचना जी 16वां वोट मेरी तरफ से स्वीकार करें जी ।
खूबसूरत रचना जी, 15वा मत मेरा स्वीकार करे, और मेरी रचना पर भी अपनी दयादृष्टि डाले और अपना वोट देकर मुझे अनुग्रहित करें।
अगर मेरे भी रचना पर आपकी कुशल दृष्टि व मत पड़ जाए तो कृतार्थ होऊं।।?।
बहुत सुंदर कविता
Thanks ji
?