यह चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी रचनाकारों की रचनाएं एडिटोरियल टीम द्वारा पढ़ी जा रही हैं। एक-एक करके उन सभी को प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे हैं। और साथ ही पब्लिशिंग डील के लिए चुने गए रचनाकारों को भी ईमेल द्वारा सूचना भेजी जा रही है।
सभी प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद प्रमाण पात्र प्राप्त करने वाले सभी रचनाकारों की एक सूची भी निकाली जाएगी।
धन्यवाद।
जवाब देने के लिए धन्यवाद सर। आपका यही तरीका सहित्यपिडिया को खास बनाता है कि आप हर प्रश्न का बगैर किसी भेदभाव के जवाब देते है। इसी से लगता है कि आप हम सभी को अपना समझते हैं, बरना किसके पास इतना समय है सभी प्रश्नों को पढ़ने एवं उत्तर देने का..!
धन्यवाद श्रीमान..
श्रीमान, आपने इसका परिणाम घोषित करने की तारीख नहीं लिखी..???