Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account

वोट माँगना और वोट के लिए धन्यवाद देना एक सामाजिक सदाचार हो सकता है किंतु योग्यता के लिए इनका कोई मतलब नही जैसे आप हीरे की आप सूरज की या आप किसी निकृष्ट विचार की तारिफ़ करे या ना करे उनपर कोई फर्क नही पड़ता । आपको उनसे ख़ुशी मिली इससे भी कोई फर्क नही आपको दुःख हुआ इस से भी कोई फर्क नही यही प्राकृतिक आजादी है ।
मैं इसी में विस्वास करता हूँ ,सब को अपने अनुसार सोचने का अधिकार उसी के अनुसार प्रतिक्रिया करने का।
हमें नेता बनकर लोगों के द्वार द्वार जाकर वोट नही मांगना चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति की स्वतंत्र बाधित होती है और प्रतियोगिता से पारदर्शिता समाप्त हो जाती है

Loading...