हमारी तकनीकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि वोटिंग में किसी के भी द्वारा किसी प्रकार के अनैतिक साधन का प्रयोग न किया जा सके। साथ ही प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद रचनाओं के वोटों की पूरी जांच के बाद ही परिणाम घोषित किये जाएंगे। इसलिए आप निश्चिन्त रहें।
Thanku so much ji
आदरणीय जी मेरा निवेदन है कि जो 2nd पोजीशन पर है pls चेक कि कैसे पोसदिबले हो रहा है इतनी फ़ास्ट वोटिंग पॉसिबल नही है जी।