Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jan 2021 04:19 PM

श्रीमान सुमन जी आपने जाति धर्म आदि पर आधारित व्यवस्था को खत्म करने के लिए जिस आरक्षण का सुझाव दिया है उसे आप पूर्व में दिए गए विवरण में ही खारिज कर चुके हैं, और बांध तोड़कर एकता और समाधान की राह समझा गये हैं, तो ऐसे में फिर उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता कहां रह जाती है, हां समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी को ऊंच नीच की परिधि से बाहर करना निश्चय ही आवश्यक है, इसके लिए समान शिक्षा,समान अवसर,समान रूप से व्यवहार की आवश्यकता है जो शायद हमने स्वीकार नहीं किया है और उसकी वजह भी राजनीतिक ही ज्यादा है, आज भी लोग बड़े बड़े पदों पर बैठ कर अपने को दबा कुचला और पीड़ित जता कर भावनाओं से खिलवाड़ कर अपना हित साध रहे हैं और हम उनकी सफलता में ही अपना अक्स देख कर संतुष्ट हो जाया करते हैं। उदाहरण के लिए कितने नेता हैं जो सत्ता हासिल करने के बाद अपनी जीवन शैली बदल चुके हैं किन्तु जब उन पर कोई टिप्पणी हो जाती है तो वह चीख चीखकर कहते हैं कि मुझे अपमानित किया गया है और यह यह अपमान सिर्फ मेरा नहीं अपितु उनसे जुड़े हर किसी का है, एवं लोग भी लामबंद होकर उसके छलावे में आ जाते हैं। मेरे तर्कों से असहमति होने पर क्षमा करें,सादर प्रणाम इस आशय के साथ की आपने ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा की है।

You must be logged in to post comments.

Login Create Account
Loading...