Happy independence day
“पहचान, इज्जत दी सबको जिसने ,
उसे दिल से ना हटाओ ,
अपने देश प्रेम को ,
यूं निचा ना गिराओ l
हम आजाद हुए ,
नए जहाँ में आबाद हुए ,
नए परिवेश में,
गरिमा पर चार चाँद हुए l
आजादी हासिल की ,
आयु हुई सत्तर की ,
देश प्रेम और भक्ति ,
आज हुई चुनिदां लोगो की l
भरण पोषण किया जिसने ,
उस माँ को ऐसे ना सताओ ,
भारत माता के गौरव को ,
यूं ठेस ना पहुँचाओं l
नहीं इश्क़ किसी को ,
जहाँ फला फुला बचपन सबका ,
गुरुर सबको नशा सबको ,
NRI कहलाने का l
आदर्श आजादी के अब हुए दूर ,
बापू चाचा आजाद भगत सिंह ,
सबको बच्चे गए भूल ,
फिल्म स्टार हे सबके हीरो ,
देश भक्ति को मानते जीरो ,
कैटरीना , करीना कृतिका ऐश और लारा ,
इनके आगे सारा युवा हारा l
भौतिकता की चकाचौँध को ,
इतना सर पर ना चढ़ाओ ,
प्यार दिया जिस भारत माता ने ,
उससे यूँ ना रिझावो l
देश के लिए क्यों बहाये यह पसीना ,
गोली खाने को नहीं बना इनका सीना ,
जज्बा इश्क़ दीवानगी उनकी सच्ची ,
जिन्होंने देश के लिए अर्पित की अपनी हस्ती l
जमीन को अपनी मां और
पिता को गगन कहते ,
देश की खातिर
हर मुश्किल को सहते l
ऐसे रणबांकुरों की ,
खिल्ली ना उडाओं ,
देश के पहरेदारो पर ,
यूँ ही सवाल ना उठाओं l”
स्वरचित – नीरज कुमार सोनी
जय श्री महाकाल 🕉️