dream college -MNNIT
मेरे नाम से तेरा नाम जो जुड़ा
मुझे एक और जहां मिला
MNNIT की सारी कलियां, सारे पौधे ही चन्दन हैं
यहां की हर पहलू को मेरा वन्दन है
तुम लड़े, तपे, जले -२
और जो निखरे, सो अभिनन्दन है -२
युद्ध में उतरे, लड़े और जीते हुए योद्धा हो तुम
NITian की उपाधि से तिलक हुआ,
सुर्य सी चमक हो तुम
गणित, भौतिकी, रसायन की झलक हो तुम
कारपोरेट सेक्टर की तलब हो तुम
और अभी हम रूकेंगे नहीं, चलते चलेंगे
तब तक , जब तक मेरे तेज से मेरा देश चमकेगा नहीं
तब तक ये MNNITian रूकेगा नहीं -२