ASI की क्रेटा गाड़ी
**ASI की क्रेटा गाड़ी**
********************
ताजा ASI बना छोकरा,
दहेज में क्रेटा मांग ली।
नोटों का भर दो टोकरा,
खुद की कीमत मांग ली।
माँ-बापू क्यों पैदल चलें,
बेटे श्रवण गाड़ी मांग ली।
पीढ़ियों का टोटा धुलने,
पत्नी पैसों वाली मांग ली।
रिश्वत नौकरी को जो भरी,
ससुराल से सारी मांग ली।
लालच भरी बात थी करी,
प्यार की प्रतिष्ठा मांग ली।
मनसीरत दुल्हन खूब थी,
दूल्हे हेतु कोठरी मांग ली
*******************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)