1980 का कैसेट
?✍️1980 का कैसेट ?✍️
◾️◾️?◾️?◾️◾️?◾️?◾️◾️
सबसे पहले आप सभी को प्रणाम?
कुछ चंद पंक्ति….?
बात करे कहानी की तो किसी फिल्म से कम नहीं
पसंद न आये तो कहना इस कहानी में वोदम नहीं
कहानी के किरदार बहुत से है रूबरू होना सभी
1980 का लव स्टोरी 2021से जरा भी कम नहीं
बात उसी पुराने दौर की जब कैसेट से चलता गाना
बीते पुराने किस्से कहानी वही धुन फिर गुनगुनाना
तो चलते है अपनी कहानी की और ….
दो घर एक दूसरे के पड़ोसी पर बात नहीं चलती थी
पहले पड़ोसी ➡️
के घर में 5 सदस्य थे उसके मम्मी पापा उसकी दादी और 2 बहन ।
उसके मम्मी का नाम अनामिका पिता का नाम
अलेक्स और उनकी बड़ी बेटी राधिका,छोटी
अंजू। और दादी गंगा बाई
दूसरे पड़ोसी ➡️
के घर में 4 सदस्य थे उसके मम्मी पापा और 1 भाई और 1 बड़ी बहन ।
अब आप सभी को बता दू मेरे पापा का नाम अमन
मम्मी का नाम सरोजा और मेरी बड़ी बहन सपना
और मै नीरज
दोनों पड़ोसी पहले एक दूसरे से बात करते थे
पर हुवा कुछ ऐसा की बात करनी बंद हो गई ।
मेरी बड़ी बहन का नाम सपना जिनकी शादी
के लिए लड़के ढूढ़े जा रहे थे तभी पड़ोसी
अंकल अलेक्स ने कहा मेरे पिता अमन से
यार मेरी नजर में एक लड़का है बोले तो बात
करू मेरे पापा अमन ने कहाँ हा बात चला जरा
वैसे अलेक्स वो लड़का है कौन और क्या करता
है तो अलेक्स अंकल ने कहा लड़का मेरे रिस्ते-
दारी में आता है अच्छा है सरकारी जॉब है ।
तो सब ठीक हो गया पसन्द आ गया लड़का मेरे
पापा अमन को और मेरी बहन सपना को पर
वो लड़का सब हा हा कर के धोखा दे गया मतलब
वो बोला ठीक है अंकल पर मै अभी शादी के बारे
में सोचा नहीं हूँ बहुत ज्यादा घुमा दिया उसके
चक्कर में और रिस्ते हाथ से निकल गए फिर क्या
अलेक्स अंकल और मेरे पापा अमन में अनबन
और लड़ाई हो गई जो आज तक चल रही है ।
अब तो दीदी की शादी भी हो गई है फिर भी झगड़े
खत्म नहीं हुवे।
अब बात करता हूँ मेरी मै नीरज जो उस पड़ोसी
लड़की से प्यार करता हूं जिसका नाम राधिका
हमारे प्यार के किस्से किसी कॉमेडी से कम नहीं
वही 1980 के कैसेट से चालू हुवा हमारा लव
स्टोरों ।
सुबह सुबह भजन चलता उनके टेप रिकार्डर में
तो यहाँ भी भजन चालू हो जाता था वो भी मेरी मम्मी का लगे उनको डांटने कम साउंड में क्यू नहीं बजाते ।
पर सच मानो मुझे और नींद लगती थी जब कानो
में गाने की धुन पड़ती थी मस्त नींद आ जाती थी
इसी तरह रोज रोज होने लगा मेरी मम्मी सरोजा
पड़ोसी आंटी अनामिका को डॉट लगाती तभी मेने
कहा हम भी टेप रिकार्डर ले लेते है और हम भी
जोर जोर से गाना बजाएँगे तब समझ आएगा।
फिर क्या हमने ले लिया मेरे पापा अमन के साथ गया और टेप रिकार्डर खरीद लाया। इस झगड़े का
फायदा मुझे हुवा था टेप रिकार्डर जो मिल गया
था ।?????
अब क्या हर रोज की तरह सुबह सुबह गाने बजे
अलेक्स अंकल के घर में और यहाँ हमारे घर से
भी कुछ गाना समझ नहीं आ रहा था बस सब
मिक्स मच्छी मार्केट बन गया था तो नींद खुल
गई।
अब मै रोज जल्दी उठ जाता और उनसे पहले
गाना लगा देता।
अब मुझे ये तो नहीं पता पर अब एक के बाद
एक रीमिक्स जैसे गाने बनने लगे
कहने का मतलब ये है कि पहले मै जो गाना
चला रहा था वो पड़ोस अंकल के घर वालों
ने सुना फिर मै बंद कर दिया , फिर पड़ोसी
ने कोई गाना लगाया जो हम ने सुना ।
ऐसा रोज रोज चलने लगा ।
मानो जैसे कोई dj mix बना रहा हो ।और इसी
तरह रोज रोज होने लगा ।
और उन गानों से अब अंताक्षरी चलने लगी मजा
आता था ।
और गानों गानों से बात होती थी ।
अब तो सुबह भजन और शाम को ऐसे फ़िल्मी
गानों से बातें होने लगी। और एक 2 बार के बाद
मै जान गया था ये आंटी या अंकल का काम नहीं
ये उनकी बेटी राधिका या अंजू की मस्ती है।
और अब तो ये एक खेल जैसा बन गया था।
पहले मै कोई गाना चलता फिर उधर से जवाब
आता या उधर से राधिका कोई गाना चलती तो
मै इधर से जवाब गाना चला कर देता ।
लो कुछ गाने सुनो वही 1980 का कैसेट (लव स्टोरी)
इधर / नीरज
?अकेले है तो क्या गम है…..
(कयामत से कयामत तक)
?छूकर मेरे मन को तूने क्या किया… (याराना)
?मेरे रंग में रंगने वाली….(मेने प्यार किया)
उधर/ अंजू या राधिका
?तुमको देखा तो ख्याल आया… (साथ साथ)
?जाने दो न…(सागर)
?गजब का है दिन..(कयामत से कयामत तक)
इधर /नीरज
?दिलबर मुझे कब तक मुझे… (सत्ते पे सत्ता)
?मै तेरी मोहब्बत में… (त्रिदेव)
?ऐ मेरे हमसफ़र… (कयामत से कयामत तक)
उधर/अंजू या राधिका
?काटे नहीं कटते दिन ये रात …(Mr. india)
?आजा शाम होने आई मौसम ..(मेने प्यार किया)
?प्यार मुझसे जो किया तुमने..(साथ साथ)
अब इतने गाने सुनने के बाद मुझे हँसी आ गई
तो मैने एक गाना खूब ढूढा.. और वो गाना
उधर / अंजू या राधिका ने song बजाया
?तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो… (अर्थ)
इधर /नीरज मेरा जवाब इस गाने का ?
?आते जाते हस्ते गाते …(मेने प्यार किया)
उधर / अंजू या राधिका
?हमें तुमसे प्यार कितना …(कुदरत)
इधर / नीरज
?मेने प्यार किया..(मेने प्यार किया)
उधर / अंजू या राधिका
? सीसा हो या दिल हो आखिर …(आशा)
इधर / नीरज
?नील नील अम्बर पर…(कलाकार)
मैने ये गाना इस लिए चलाया क्यू की मुझे जानना
था कौन बजा रहा है । वो अंजू है कि राधिका इस कारण मेने उसे इस गाने से छत पर बुलाया अगर सभी गानों का कुछ अर्थ होगा और वो समझेगी तो छत पर आएगी फिर में ऊपर चला गया। उसका इंतिज़ार करने लगा। मै छत पर था थोड़ी देर बाद
एक song बजा..
उधर / अंजू या राधिका.➡️
?समुंदर में नहाके …(पुकार)
मै समझ गया वो नहाने चली गई है नहा कर कपडे
सूखाने वो छत पर आएगी।
और हुवा भी ऐसा में वहा रुक कर इंतिज़ार
करने लगा तभी मेरी मम्मी सरोज मुझे आवाज
लगाई आज नहाना नहीं क्या कब तक छत पर
टगा रहेगा।
मेने कहा आ रहा हूं और सीढ़ी से नीचे उतरते वक्त
मैंने उसे छत पर आते देखा पर मै ऊपर नहीं गया
नीचे चला आया मम्मी की डॉट नहीं सुननी थी ।
उसने मुझे नहीं देखा पर मै उसे देख पाया और
समझ गया वो राधिका थी ।
फिर इसी तरह चलता गया और मुझे उससे प्यार हो गया था । शायद उसे भी मुझसे प्यार हो गया था।
फिर कुछ दिनों के लिए मेरी बड़ी बहन एकता रहने को आई और प्यार का खिलता गुलाब अब मुरझा गया क्यू की मेरी दीदी को जोर जोर से song सुनना पसंद नहीं था ।
मम्मी ने बोला पहले की तरह अब टेप रिकार्डर मत
बजाना।
सुबह हुई उधर/राधिका ने भजन चलाया
पर इधर/नीरज यानी मै कोई भजन नहीं चलाया ।
तब दीदी उठी और मुझे उठाने मेरे कमरे में आई
मेरी नींद तो खुल चुकी थी ,पहले की तरह इस
बार मम्मी और दीदी दोनों ने खूब बुरा भला कहा
मै चुप चाप सुन रहा था । वो सब अपने घर से ही
बोल रही थी उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं
था।
अब क्या शाम हुई और फ़िल्मी गानों का ट्रेन
सरपट सरपट चलने लगा। आप लोग भी सुनो
वो सब गाने क्या थे ।
First song उधर /राधिका1⃣
? ये तेरा घर ये मेरा घर… (साथ साथ)
मै जवाब तो देना चाहता था पर मेरी दीदी के कारण
मैने कुछ song नहीं चलाया। क्यू की दीदी मेरे रूम
में मेरे साथ बैठी थी दीदी भी उन गानों को सुन रही थी और कह रही थी उनकी लड़की लोग इतनी आवाज में गाने सुनते हैं या पड़ोसी को सुनाते हैं
अब मै क्या जवाब देता ।
फिर second song बजा2⃣
? सोलह बरस की बाली उमर (एक दूजे के लिए)
फिर third song बजा3⃣
? तेरे मेरे बिच में केसा है बंधन (एक दूजे के लिए
अब मैंने दीदी को कहा दीदी मुझे भूख लग रही है
तुम कुछ बना दोगी क्या तो उसने ठीक है कुछ बना
कर लाती हू,और रसोई की तरफ चल निकली ।
फिर मैने जल्दी से टेप रिकार्डर on किया और
उसी गाने से मिलता जुलता सांग सोचने लगा ।
उसने first song 1⃣➡️
?ये तेरा घर ये मेरा घर…
जो चलाया था न उसी का जवाब देना था ।
फिर मैंने 1⃣first song चलाया
? कोई ये कैसे बातये वो तन्हा क्यू है. (अर्थ)
पूरा पूरा गानां तो नहीं चलाया बस कुछ मुखड़ा ही
तेज आवाज में सुना दिया ।
2⃣Second song ➡️
? तू तू है वही दिल ने जिसे… (ये वादा रहा)
फिर मेने जोर से साउंड बढ़ा दिया अब दीदी
रसोई से मुझे चिल्लाई आवाज कम कर । मेने
सुना दीदी की आवाज पर नहीं सुना ऐसा कर
दिया।
फिर 3⃣third song ➡️
? जानू मेरी जान… (शान)
फिर मैंने fourth song चलाया जिससे वो
समझ जाये की मेरी दीदी आई है ।
? अपने प्यार के सपने…(बरसात की एक रात)
क्यू की यही गाना मुझे मिला जिसमे मेरी दीदी का
नाम था । उसी को रिवर्स कर कर के चला रहा था
वो समझ गई थी शायद क्यू की मै भी बार बार
गाने का मुखड़ा
?अपने प्यार के सपने…. चलाया जा रहा था ।
अब तक दीदी मेरे लिये पराठा बना चुकी थी ।
वो लेकर मेरे रूम में आई मै खाने बैठ गया ।
फिर उधर / राधिका ने एक सांग चलाया।
?सुन सुन सुन दीदी….. (खूबसूरत)
मेरी दीदी को कुछ समझ आ गया था वो बहुत
हँसे जा रही थी पता नहीं किस बात पर हँस रही
थी । या तो उसे कुछ याद आ गया था या फिर वो
गाना सुन कर हँस रही थी। अब वो song खत्म
होने वाला था और मुझे भी उसका जवाब देना था।
तभी मैने दीदी (सपना) से कहा आप तो पानी ही
नहीं दी हो । तो दीदी पानी लेने चली गई ।
मेने song सोच रखी थी और वो कैसेट निकाल कर बैठा था ।
? सुनो सुनो बात पते की…(एग्रीमेंट)
में चलाया तो दीदी दरवाजे के पास आ गई और
बोली कम कर ले आवाज वो बाजु में तो गाना
चल रहा फिर तुझे क्या जरूरत चलाने की।
ऐसा मेरी दीदी ने कहा।
मैंने song बिच में रोक दी । मेरे song बंद
होने के बाद जस्ट उधर से मतलब राधिका ने song
चलाया ।
राधिका➡️
? अच्छा तो मै चलती हूं..(आन मिलो सजना)
इसी गाने को रोक रोक कर चला रही थी फिर मैंने
कैसेट खोजी उसी गाने का और उसी गाने की आगे
लाईन फॉरवर्ड कर के चलाई।
नीरज➡️
?फिर कब मिलोगे…. (आन मिलो सजना)
राधिका➡️
?जब तुम कहोगे…(आन मिलो सजना)
नीरज➡️
? जुम्मे रात को..(आन मिलो सजना)
राधिका➡️
?हा हा आधी रात को..(आन मिलो सजना)
नीरज➡️
? बोलो कहाँ…(आन मिलो सजना)
राधिका➡️
?वही जहा कोई आता जाता नहीं…
(आन मिलो सजना)
?वही जहा कोई आता जाता नहीं…
(आन मिलो सजना)
? अच्छा तो हम चलते है…
फिर क्या दीदी को समझ आ रहा था कुछ तो खिचड़ी पक् रही है । फिर राधिका के तरफ से
कोई song नहीं चला और मै छत पर चला गया
वो मेरा वही इंतिज़ार कर रही थी । उसने देखकर
स्माईल की मैंने भी किया और दीदी मेरे पीछे पीछे
कब आ गई मुझे पता भी नहीं चला दीदी सब देख
रही थी सीढ़ी से छुपकर । और इसी तरह मेरी लव
स्टोरी सुरु हो गई । और दीदी ने पूछा बाद में जब
में नीचे आया तो उसने कहा तेरा और राधिका का
क्या सिन चल रहा है मै ने हड़बड़ाकर कहा क्या
कुछ भी तो नहीं । छुपा मत मै छत पर तुझे और
राधिका को देखि हूं । फिर दीदी को सब बता दिया
और कहा मुझे वो पसन्द है ।
और क्या इस तरह अपनी अब बात भी स्टार्ट
हो गया था छत पर जब वो आती तो हम बात कर
लेते थे ।
◾️◾️◾️समाप्त◾️◾️◾️
© प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला – महासमुन्द (छःग)
14/अगस्त /2021 शनिवार