■ आदरांजलि
■ असली सेंटा हमारे पेरेंट्स
【प्रणय प्रभात】
हमारी संस्कृति हमे एक दिन के देवदूत से प्रभावित होने की अनुमति नहीं देती। वो हमें जन्म और जीवन देने वाले उन अभिभावकों से प्रेरित होने की प्रेरणा देती है, जो हमारे लिए धराधाम पर उपलब्ध साक्षात देवतुल्य हैं। वो भी एकाध दिन के नहीं उम्र भर के लिए। अभिभावक (माता-पिता) हमे जीवन-पर्यंत अपना शुभ आशीर्वाद व दुलार तो देते ही हैं, वो सब कुछ देते हैं जो प्रायः उनकी सामर्थ्य से भी परे होता है। माता और पिता के प्यार-दुलार व संस्कार से बड़ा उपहार भी भला कुछ और हो सकता है। वो सौभाग्यशाली हैं जो 365 दिन अपने जन्मदाता, पालक, पोषक, प्रोत्साहक व संरक्षक वास्तविक सेंटा (संत) दंपत्ति की छत्रछाया में पुष्पित, पल्लवित व सुरभित होते हैं। छत्रछाया चाहे स्थूल हो या फिर सूक्ष्म, सदैव हमारा साहस व संबल होती है। अब यह हम पर निर्भर है कि हम उनके प्रति किस हद तक कृतज्ञ रह पाते हैं। जय जय सियाराम।