हिंदी है पहचान
एकता की पहचान है हिंदी,
भारती के लिए वरदान है हिंदी ,
जो दिलों का मधुर तान है हिंदी,
आर्यो से मिली अनमोल दौलत हिंदी,
वेद पुराणों पाया अनुपम ज्ञान है हिंदी,
धरती माता के वीरो की मानहै हिंदी,
मीराबाई, रैदास,रसखान का गान हिंदी,
आजाद,शेखर शहीदों सीना तान है हिंदी,
झांसी,पदधमिनि पन्नाधाय वीर गान हिंदी,
भारत पावन भूमि का अभिमान है हिंदी।
भाषा हमारी आन-बान और शान हैं हिंदी,
मातृभाषा राष्ट्रीयता का गौरव गान है हिंदी,
रीति-रिवाज, धर्म-दर्शन का विधान है हिंदी,
हिंदी साहित्य की अविरल सलोनी धार है हिंदी,
एकता-अखंडता का मजबूत आधार है हिंदी,
विदेशों में हमारा सम्मान गलेका हार है हिंदी।
विरासत में मिली सुंदर सभ्यक विचार हैहिंदी,
जनता-जनार्दन भारतीयता की पहचान है हिंदी,
हम हैं हिंदू, हमारी मातृभाषा है हिंदी
-सीमा गुप्ता,अलवर( राजस्थान)