हारते -हारते जीते अब्राहम लिंकन
एक आदमी की जिंदगी की कहानी बङी मशहूर है । यह आदमी 21 साल की उम्र मे व्यापार मे नाकामयाब हो गया; 22 साल की उम्र मे वह एक चुनाव हार गया; 24 साल की उम्र मे उसे व्यापार मे फिर असफलता मिली; 26 साल की उम्र मे उसकी पत्नी मर गई; 27 साल की उम्र मे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया; 34 साल की उम्र मे वह कांग्रेस का चुनाव हार गया, 45 साल की आयु मे उसे सीनेट के चुनाव मे हार का सामना करना पड़ा; 47 साल की उम्र मे वह उपराष्ट्रपति बनने मे असफल रहा; 49 साल की आयु मे उसे सीनेट के एक और चुनाव मे नाकामयाबी मिली ;और वही आदमी 52 साल की उम्र मे अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया ।वह आदमी कोई और नही अब्राहम लिंकन जी थे । अब्राहम थे निर्धन फिर भी किए प्रयास क्योकि प्रयास ही है जीवन मे आगे बढ़ने की मात्र एक आस ।
Rj Anand Prajapati