#हरि ब्रूवत:
🚩 #हरि ब्रूवत: 🚩
अंग्रेज़ी भाषा का शब्द ‘पार ‘ अथवा ‘पासओवर ‘ अर्थात ‘दूर जाना ‘। यही नाम है यहूदी सम्वत् का।
यहूदी सम्वत् जितना पुराना है , ठीक उतने ही वर्ष महाभारत युद्ध को बीत चुके हैं।
इज़रायल की भाषा ‘हब्रू’ है। ब्रिटानिया विश्वकोश के अनुसार ‘हब्रू’ का ‘ह’ एक भगवान का नाम है। परंतु , ‘ब्रू’ के बारे में वो चुप है।
‘ह’ से ‘हरि’ और ‘ब्रू’ से ‘ब्रूवत:’ अर्थात ‘बोलता है’ ; “हरि बोलता है। वो भाषा जो हरि बोलता है।
यहूदी वही यादव हैं जो आपस में लड़ते-लड़ते सुदूर इज़रायल जा पहुँचे?
अपने मूल देश से दूर। ‘पार ‘ अथवा ‘पासओवर। यही इस सम्वत् का नाम है।
#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२ग