Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Apr 2022 · 4 min read

*हम भी क्या करें ? (कोरोना-कहानी )*

हम भी क्या करें ? (कहानी )
————————————————
थके कदमों से अविनाश घर के भीतर दाखिल हुआ । घुसते के साथ ही टाई ढीली की और जूते उतार कर एक तरफ सोफे पर निढाल होकर गिर पड़ा । पत्नी दमयंती ने जब यह हालत देखी तो घबरा गई । “क्यों क्या हो गया ? ठीक तो हो ?”
अविनाश ने गहरी साँस ली और सूखे गले के साथ अपनी जीभ को घुमाते हुए कहा “सेठ जी ने वेतन आधा कर दिया ।”
“ऐसा कैसे कर सकते हैं सेठ जी ! आधी तनखा में घर कैसे चलेगा ?”
“यही तो मैं कह रहा हूँ ? अब घर कैसे चलेगा ?”
“आपने विरोध नहीं किया ? सेठ जी को बताते कि हम घर कैसे चलाएंगे ? हम तो बर्बाद हो जाएंगे ।”
” मैंने भी कहा और भी सब ने कहा । लेकिन सेठ जी नहीं माने । कहने लगे कि उनकी दुकान भी तो घाटे में चल रही है । अब बीस कर्मचारियों का वेतन निकालना उनके बस की बात नहीं है । जिसको आधे वेतन में काम करना है करे , नहीं करना है चला जाए । ”
“फिर सभी ने मान लिया ?”- दमयंती ने प्रश्न किया ।
“नहीं । दो लोगों ने तो फौरन नौकरी छोड़ दी । कहने लगे कि आधे वेतन में काम नहीं करेंगे ।”
“आपने क्या किया ?”
“क्या करता ? कम से कम सेठ जी के पास वेतन तो मिल रहा था । अगर नौकरी छोड़ देता तो इस आधे वेतन पर भी कहीं नौकरी नहीं मिलती ।”
“लेकिन हमारी तो मकान के लिए बैंक की मासिक किस्त ही चौबीस हजार रुपए है ।अब आपको सिर्फ चौबीस हजार रुपए ही तो मिलेंगे। वह सारा पैसा बैंक की किस्त चुकाने में चला जाएगा । कितने अरमानों के साथ हमने यह मकान खरीदा था। सोचा था, अपना मकान हो जाएगा । किस्त देते रहेंगे और सुखी – सुखी जीवन कट जाएगा । अब तो वेतन बढ़ने की बजाय आधा रह गया।”
” यही तो मैं भी सोच रहा हूँ कि अब क्या होगा ? अब तो घर का सारा खर्चा सिर्फ तुम्हारी आमदनी से ही चलेगा ।”- अविनाश ने जब यह कहा तो दमयंती ने साड़ी का पल्लू अपने मुँह में दबा लिया और रुआँसी होकर बोली “मेरी बारह हजार रुपए महीने की आमदनी से घर का खर्चा कैसे चलेगा?”
” मैं भी तो इसी सोच में हूँ। नौकर को आज ही मना करना पड़ेगा ।यह तो जरूरी है ।”
दमयंती ने तुरंत अगली योजना पर काम करना शुरू कर दिया । अब सिर्फ बारह हजार रुपए महीने में घर का खर्चा चलाना था क्योंकि दमयंती को नौकरी करके सिर्फ इतने रुपए ही वेतन के मिलते थे। फोन लगाकर घर के नौकर रामू को उसने दो टूक जवाब दे दिया ” अब हम तुमको नौकरी पर नहीं रख सकते ।”
रामू पास ही रहता था। आधे घंटे के अंदर ही घर पर आ धमका। दुखड़ा रोने लगा” मालकिन आप तो धनवान हैं। पैसे वाली हैं ।हम गरीबों को नौकरी से निकाल देंगी तो हमारे खर्चे कैसे चलेंगे ?”
दमयंती ने दुखी होकर भी अपना धैर्य नहीं खोया ।शांति से कहा “यह जो मकान देख रहे हो , यह सब बैंक के लोन पर खरीदा हुआ है ।अब उसकी किस्त कहाँ से चुकाएंगे ? तुम्हारे बाबूजी की तनखा आधी रह गई है । सारा पैसा बैंक की किस्त चुकाने में निकल रहा है । और मुझे सिर्फ बारह हजार रुपए वेतन के मिलते हैं। अब मुझे तुमको नौकरी पर रखने की जरूरत नहीं है। हमारी हैसियत ही अब इतनी नहीं है कि हम घर में नौकर रख सकें। अब तो खुद ही झाड़ू पोछा और बर्तन माँजना होगा । खाना भी खुद ही बनाना होगा। मैं सब काम कर लूँगी।”
दुखी होकर रामू चला गया। वह भी मालकिन की विवशता को समझ रहा था। घर पहुँच कर जैसे ही रामू ने घर में प्रवेश किया तो देखा उधार का तगादा लेकर सेठ धनीराम खड़े हुए थे।
” भाई महीने की किस्त लेने आया हूँ। बारह सौ रुपए दे दो।”
रामू ने खाली जेब झाड़ दी और धनीराम से कहा “अब तो जेब में न फूटी कौड़ी है और न ही आने की उम्मीद है । मेरी नौकरी समाप्त हो गई है । अब तो भगवान ही मालिक है । आपका उधार कब चुकता कर पाऊँगा, कह नहीं सकता ।”धनीराम ने दो मिनट में ही रामू की विवशता को समझ लिया ।उनके सामने अब कहने के लिए कुछ भी नहीं था। बस इतना ही मुँह से निकला ” जब नौकरी लग जाए और पैसा आ जाए तो मेरी किस्तें चुका देना।”- कहकर चले गए ।
रास्ते भर धनीराम यही सोच रहे थे कि यह तीसरा व्यक्ति है , जिसने मुझे किस्त देने से मना कर दिया ।अब मेरे घर के खर्चे कैसे चलेंगे ?
————————————————
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999 7615451

Language: Hindi
91 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
We can not judge in our life ,
We can not judge in our life ,
Sakshi Tripathi
विभीषण का दुःख
विभीषण का दुःख
Dr MusafiR BaithA
जीवन में कितना ही धन -धन कर ले मनवा किंतु शौक़ पत्रिका में न
जीवन में कितना ही धन -धन कर ले मनवा किंतु शौक़ पत्रिका में न
Neelam Sharma
ओ! चॅंद्रयान
ओ! चॅंद्रयान
kavita verma
🙅लघु-कथा🙅
🙅लघु-कथा🙅
*Author प्रणय प्रभात*
रंजीत कुमार शुक्ल
रंजीत कुमार शुक्ल
Ranjeet kumar Shukla
उठो, जागो, बढ़े चलो बंधु...( स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके दिए गए उत्प्रेरक मंत्र से प्रेरित होकर लिखा गया मेरा स्वरचित गीत)
उठो, जागो, बढ़े चलो बंधु...( स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके दिए गए उत्प्रेरक मंत्र से प्रेरित होकर लिखा गया मेरा स्वरचित गीत)
डॉ.सीमा अग्रवाल
शिकायत नही तू शुक्रिया कर
शिकायत नही तू शुक्रिया कर
Surya Barman
इतिहास गवाह है ईस बात का
इतिहास गवाह है ईस बात का
Pramila sultan
माँ की करते हम भक्ति,  माँ कि शक्ति अपार
माँ की करते हम भक्ति, माँ कि शक्ति अपार
Anil chobisa
दीवाली
दीवाली
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
दिखाओ लार मनैं मेळो, ओ मारा प्यारा बालम जी
दिखाओ लार मनैं मेळो, ओ मारा प्यारा बालम जी
gurudeenverma198
अजीब है भारत के लोग,
अजीब है भारत के लोग,
जय लगन कुमार हैप्पी
इंसान जिन्हें
इंसान जिन्हें
Dr fauzia Naseem shad
आई होली झूम के
आई होली झूम के
जगदीश लववंशी
आज बहुत दिनों के बाद आपके साथ
आज बहुत दिनों के बाद आपके साथ
डा गजैसिह कर्दम
ख़ामोशी है चेहरे पर लेकिन
ख़ामोशी है चेहरे पर लेकिन
पूर्वार्थ
हर चढ़ते सूरज की शाम है,
हर चढ़ते सूरज की शाम है,
Lakhan Yadav
एक अदद इंसान हूं
एक अदद इंसान हूं
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
कवि दीपक बवेजा
...,,,,
...,,,,
शेखर सिंह
इश्क बाल औ कंघी
इश्क बाल औ कंघी
Sandeep Pande
अमृत वचन
अमृत वचन
Dinesh Kumar Gangwar
सोचता हूँ रोज लिखूँ कुछ नया,
सोचता हूँ रोज लिखूँ कुछ नया,
Dr. Man Mohan Krishna
उसी पथ से
उसी पथ से
Kavita Chouhan
*चेतना-परक कुछ दोहे*
*चेतना-परक कुछ दोहे*
Ravi Prakash
2765. *पूर्णिका*
2765. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
तड़प कर मर रही हूं तुझे ही पाने के लिए
तड़प कर मर रही हूं तुझे ही पाने के लिए
Ram Krishan Rastogi
जब-जब तानाशाह डरता है
जब-जब तानाशाह डरता है
Shekhar Chandra Mitra
प्रथम किरण नव वर्ष की।
प्रथम किरण नव वर्ष की।
Vedha Singh
Loading...