हठ
हाथ थकते है तो थकने दो ।
मै तो और लिखूंगा ।
मुख रूकते है तो रूकने दो ।
मै तो और कहूंगा ।
ये जितना डराने की कोशिश कर रहे ।
नही डरा हूं न डरुंगा ।
सोने के लिए कहते है ।
अभी थोड़ी देर और जगूंगा मै ।
नीद आती है तो आने दो ।
पूरी रात पढूंगा मै ।
आप झूठ बोलने को कह रहे है ।
मै तो सदैव सच ही बोलूंगा ।
आप सोच रहे है निर्धन रहूं मै ।
अब तो और धनाढ्य बनूंगा मै ।
उस खिड़की से देखना मना है ।
मै तो अब उसको जरुर देखूंगा ।
दीवार पर लिखना मना है ।
तब तो जरुर लिखूंगा ।
तुम मरने को कहते हो ।
तब तो और जिएंगे हम ।
ऐसा नही की तुम जीने के लिए कहोगे ।
तो मर जाएंगे ।
अरे! बस कह रहे है हम हालात के अनुसार ढल जाएंगे ।
रुलाने की सोच रहे हो नही रोउंगा मै ।
सदैव हंसता ही रहूंगा मै ।
गिराना चाहते है आप मुझे ।
और भी मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा मै ।
जिससे तुम नाराज हो ।
मै तो वही करुंगा ।
प्यार कम करने की सोचते हो ।
मै तुमसे और प्यार करूंगा ।
आप चाहते हो मै हीरे -चांदी पहनूं।
मै पहनूंगा अभी भी मूंगा ।
तुम जो चाहो क्या वो मै करूंगा ।
सुनूंगा सबका पर सोच समझकर पैर धरूंगा ।
??Rj Anand Prajapati ??