स्वयंसेवी संगठनों के नाम पर गुप्त एजेंडे
स्वयंसेवी संगठन के नाम पर, दान का चंदा खाने वालों
मानव अधिकार के नाम पर बेवजह चिल्लाने वालों
पर्यावरण के नाम पर, प्रदूषण फैलाने वालों
सामाजिक न्याय के नाम पर, द्वेष फैलाने वालों
विदेशी चंदा लेकर भारत को, बदनाम करने वालों
अपनी कुटिल चालों से, विदेशी एजेंडा चलाने वालों
क्यों स्वयंसेवी संस्थाओं को, बदनाम कर रहे हो
क्यों सेवा के नाम पर, भाड़ खा रहे हो
कई स्वयंसेवी संगठन
विदेशों से धन लेकर सामाजिक द्वेष फैलाते पकड़े गए हैं
कई धर्म के नाम पर सांप्रदायिक एजेंडा चलाते धरे गए हैं
कई ऐसी सेवाओं के नाम पर भारत को
बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं
कई धर्म के नाम पर
कई सामाजिक न्याय के नाम पर
कई मानव अधिकारों के नाम पर
भेदभाव के गुप्त एजेंडे चलाए जाते हैं
कई स्वयंसेवी संगठन भेदभाव के नाम पर
बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं
आखिर ऐसे स्वयंसेवी संगठनों पर कब लगाम लगेगी?
ऐसे फर्जीयों को जनता कब तक सहेगी?
ऐसे संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है
संदिग्ध कारनामों का ऑडिट अति आवश्यक है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी