“स्वतंत्रता दिवस”
बैठा होगा भारत मां का बेटा कहीं अपनी मस्ती में,
आएगा दहाड़ने 15 अगस्त को अपनी बस्ती में।
सुनकर दहाड़ दुश्मन बिल में घुस जाएगा,
भारत मां का बेटा जब लाल किला पर तिरंगा फहराएगा, डूब जाएंगे समंदर अपनी कश्ती में, भारत मां का बेटा आएगा अपनी बस्ती में।
जब होगा तिरंगा हर घर हर मोहल्ले हर बस्ती में तब आएंगे “श्लोक जी” तिरंगा फहराने नवाबों की बस्ती में।
जब डूबा होगा हर शख्स अमृत महोत्सव महोत्सव की मस्ती में,
तिरंगा भी लहराएगा गगन में अपनी मस्ती में।
जब हवाएं भी चलेंगे तेज और शक्ति में,
जब हम मानेंगे 76 वें स्वतंत्रता दिवस भारत मां की बस्ती में।
बैठा होगा “उमंग” कहीं मस्ती में आएगा दहाड़ने 15 अगस्त को नवाबों की बस्ती में।
बैठा होगा भारत मां का बेटा कहीं मस्ती में।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳