स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ दोहे …..
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ दोहे …..
सीमा पर छलनी हुए, भारत के जो वीर ।
याद करें उनको जरा, भर आँखों में नीर ।।
रक्त लिप्त कुर्बानियां ,मिटने के उन्माद ।
फाँसी चढ़ कर दे गए, हमें वतन आजाद ।।
आजादी की जंग के, वीर रहेंगे याद ।
उन वीरों के स्वप्न का, ध्वज करता अनुवाद ।।
केसरिया तो रंग है, साहस की पहचान ।
श्वेत शान्ति का दूत है, हरा धरा की शान ।।
रंग तिरंगे के बने, भारत की पहचान ।
घर-घर नारा गूँजता, मेरा देश महान ।।
आज तिरंगे का चला , घर – घर में अभियान ।
बच्चा- बच्चा बोलता, जय -जय हिन्दुस्तान ।।
कहीं खुशी के दौर में, ये मत जाना भूल ।
जाने किस- किस वीर की , कुर्बानी है मूल ।।
सुशील सरना / 15-8-24