सेवन स्टेजस..❤️❤️
इश्क के सातों मुकामों से हर रोज गुजरता हूं मैं.
मेरी जान आज भी तुम्हारा हूँ मैं,
दिलकशी से उन्स,
उन्स से मोहब्बत
मोहब्बत से अकीदत,
अकीदत से इबादत,
इबादत से जूनून,
और जूनून से मौत का सफर तो होता है आसान,
मौत से फिर दिलकशी का सफर होता है जब,
मेरी जान बेजान सा तड़पता हूँ मैं…
शिवम् सहज…