सारे शब्द
सारे शब्द
दाल में गल गए
चावल में उबल गए
रोटियों में सिक गए
पूरियों में तल गए
भाजी तरकारी में बन गए
मैले कपड़ों
जूठे बर्तनों में
धुल गए
झाड़ू में बुहार दिए गए
कचरे में बहा दिए गए
सारे शब्द,,
बच्चों के शोरगुल में
मौन हो गए
और इस तरह
एक स्त्री के अंदर की
लेखिका मर गई।