सदगुण ईश्वरीय श्रंगार हैं
बहुमूल्य संपदा हैं सदगुण,सुखमय जीवन का आधार हैं
सदाचार और सदगुण ही, सभ्य समाज के मूल विचार हैं
एकमात्र वांछनीय लक्ष्य हैं, मानवीय सरोकार हैं
श्रेष्ठ और आनंदमय जीवन,मनुज को यह उपहार हैं
विश्व शांति के लिए जरूरी, मानवीय संस्कार हैं
सदगुण धारण करें हृदय में, सद्गुण ईश्वरीय श्रंगार हैं
सत्य शांति दया क्षमा, धर्म के मुख्य आधार हैं