+))) सतरंगी त्योहार हमारे (((+
त्योहारों का देश है भारत
शांति का संदेश है भारत।
वसुधैव कुटुम्बकम का
जीता जागता परिवेश है भारत।
दीपावली के प्रज्वलित दीपक
करें प्रकाशित जन-जन को।
होली के रंगों की सुर्खी
करे प्रफुल्लित हर मन को ।
आई ईद मुबारक आई
हमने खाई खूब सेंवई।
मिल कर रहे सब भाई-भाई
एकता से ही सदा मजबूती आई।
रक्षा बन्धन आया है भाई
सूनी न रहे आज कोई कलाई।
आया दशहरे का त्योहार
रावण दहन करें आओ हर बार।
आ गये सांताक्लाज बांटने उपहार
आया आया देखो क्रिसमस का त्योहार।
सांता बच्चों को बांटे अपना प्यार
नन्हे-मुन्नों की टोली है तैयार।
विविध धर्मों के विभिन्न रंगों का
संतरंगी यह देश है न्यारा।
अनेकताओं में एकता से सजा
यह प्यारा भारत देश हमारा।
—रंजना माथुर दिनांक 30/09/2017
मेरी स्व रचित एवं मौलिक रचना
©