शिक्षा के आयाम
*शिक्षा का मतलब ही
तथ्यों को तह तक जानना है.
.
‘क्या सोचना चाहिए’
?
मतलब ???
शिक्षा बतायेगी.
कभी नहीं,
ये जीव चेष्टा का प्रश्न है.
.
“कैसे सोचना चाहिए”
मतलब शिक्षा रेल की पटरी हो गई,
उस पर मनुष्य की विचारधारा दौड़ेगी.
कुंठित मानसिकता पैदा हो जायेगी फिर तो.
मतलब उद्देश्य शिक्षा निर्धारित नहीं करती.
न ही करेगी.
.
निरक्षर भी फैसले लेने में एक निदेशक से कहीं अच्छा ✍️
फैसला ले लेता है.